कनाडा में लुधियाना के 4 लोगों की मौत:ब्रैम्पटन हाउस फायर कांड में गुरम गांव के एक ही परिवार के लोग जिंदा जले

लुधियाना के गुरम गांव के 4 लोगों की कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में जिंदा जलने से मौत हो गई। चारों सदस्य एक ही परिवार के थे और वो कुछ सालों से कनाडा में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि घर में आग लगने के कारण 4 सदस्य जिंदा जल गए। घटना करीब एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है और अब घर में लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है। गुरम गांव में जैसे ही 4 लोगों की मौत की सूचना मिली तो पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों के अनुसार परिवार के ज्यादातर सदस्य व अन्य सगे संबंधी भी कनाडा में रहते हैं। जो लोग यहां पर रहते थे सूचना मिलने के बाद वो भी कनाडा चले गए हैं। परिवार हादसे में जिंदा जला परिवार के करीबी हैप्पी शंकर ने बताया कि घटना के वक्त जुगराज सिंह किसी तरह बाहर निकल गए जबकि जुगराज सिंह की पत्नी अर्शवीर कौर ने भी छलांग लगाकर जान बचाई। इस हादसे में उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में हरिंदर कौर, अनु, गुरजीत कौर और एक दो साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई। गांव में शोक की लहर, रिश्तेदार कनाडा रवाना गांव के आप के चेयरमैन जग्गी ने बताया कि घर के सभी सदस्य मेहनती खेती-किसानी से जुड़े लोग थे जिन्होंने बेहतर भविष्य की उम्मीद में कनाडा का रुख किया था। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि पूरा परिवार बर्बाद हो गया। पंजाब में रहने वाले उनके कई रिश्तेदार खबर मिलते ही हक्का-बक्का रह गए और तुरंत ब्रैम्पटन के लिए रवाना हो गए। अभी तक अंतिम संस्कार को लेकर औपचारिक फैसला नहीं हुआ है क्योंकि कनाडा की एजेंसियां अपनी जांच में जुटी हैं। गुरम गांव में बस एक ही सवाल गांव के लोग परिवार के संघर्ष और सपनों को याद कर रो पड़ते हैं। हर गली में सिर्फ यही चर्चा है कि विदेश में बेहतर जिंदगी की तलाश में गए इस परिवार पर ऐसा कहर क्यों टूट पड़ा।