रेस्टोरेंट में युवती की अर्धनग्न लाश मिलने का मामला:मेहरबान इलाके में पुलिस ने की सर्च, सेफ सिटी कैमरों से पुलिस ट्रेक कर रही रुट

पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक रेस्टोरेंट में युवती की अर्धनग्न हालत में लाश मिली है। फेस पर चोट के निशान हैं। वहीं नाक से खून भी निकल रहा है, जो पूरे फेस पर लगा हुआ है। इस केस में पुलिस ने देर रात गांव मेहरबान इलाके में दबिश दी। इलाके में रात 12.30 बजे तक पुलिस की रेड जारी रही। पुलिस को सूचना थी कि युवती की हत्या करने वाला व्यक्ति गांव मेहरबान इलाका की तरफ गया है। देर रात तक पुलिस सेफ सिटी कैमरों को चैक करती रही। 12 दिसंबर की फुटेज भी पुलिस कर रही चैक 12 दिसंबर दोपहर 12 बजे से पहले जिन रास्तों से आरोपी युवती को लेकर होटल तक पहुंचा उन रास्तों को पुलिस ट्रैक करने में जुटी है ताकि युवती की भी पहचान हो सके कि वह आरोपी से किस जगह मिली और किन रास्तों से होटल रुम तक पहुंची। फारेंसिक टीम को भी कुछ क्लू मिले है। कमरे की चादर और बेड के आस-पास के फिंगर प्रिंट आदि भी फारेंसिक टीम ने एकत्र किए है। पुलिस को रूम के बेड से एक कटर भी मिला है। लड़की के आईब्रो पर भी कट लगा है। दोपहर एक युवक के साथ थी होटल के कमरे में युवती आई रेस्टोरेंट कर्मियों का कहना है कि युवती दोपहर में एक युवक के साथ आई थी। दोनों ने किसी से कोई बात नहीं की। सीधे अपने रूम में चले गए। इसके बाद शाम तक भी रूम का दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ को कुछ शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में युवती का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।