लुधियाना में LIAL कंपनी करेगी हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन::पंजाब पुलिस के पास रहेगा सिक्योरिटी का जिम्मा, 58 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
पंजाब के लुधियाना में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत अब सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की एक मेल पर टिकी है। जैसे ही सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की मेल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को आएगी वैसे ही हलवारा में लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट संचालन के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर एक कंपनी बना दी है। लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(LIAL) कंपनी एयरपोर्ट का संचालन करेगी। हलवारा में लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार ने कंपनी के हवाले कर दिया है। वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस के पास होगी। पंजाब पुलिस ने कंपनी को 58 मुलाजिमों की सूची सौंप दी है जिसमें एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी भी रहेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लुधियाना एयरपोर्ट के डायरेक्टर पंकज कुमार की मानें तो हलवारा एयरपोर्ट अब पूरी से तैयार है। सिक्योरिटी स्टाफ को टेक्निकल ट्रेनिंग दी जानी है। इसके लिए कर्मचारियों को शॉर्ट लिस्ट कर दिया है। जैसे ही एयरपोर्ट शुरू करने के लिए मेल आएगी वैसे ही एयरपोर्ट शुरू कर दिया जाएगा। 25 नवंबर होना था उद्घाटन सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने 25 नवंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाना था लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ की टेक्निकल ट्रेनिंग न होने के कारण इस तिथि काे टाल दिया गया है। डायरैक्टर पंजाब कुमार ने बताया कि स्टाफ को टेक्निकल ट्रेनिंग जल्दी दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी करेंगे एयरपोर्ट उद्घाटन लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बताया जा रहा है कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को समय मिल जाएगा वैसे ही एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि घोषित कर दी जाएगी। पहले फेज में घरेलू उड़ानें होंगी शुरू लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट से एक फ्लाइट गाजियाबाद के लिए जाती है लेकिन लंबे समय से फ्लाइट बंद है। हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी पहले फेज में दिल्ली के लिए ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। उसके बाद जैसे जैसे रिक्वायरमेंट होगी उसके हिसाब से फ्लाइट शुरू की जाएंगी। शहर के उद्यमी दिल्ली, बैंगलूर, कोलकाता, मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की डिमांड कर चुके हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर पंकज कुमार का कहना है कि रिक्वायरमेंट के हिसाब से फ्लाइट शुरू की जाती हैं। जिस शहर की ज्यादा डिमांड निकलेगी वहां के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होने वाले बड़े फायदे 2007 में पास हुई थी एयरपोर्ट की योजना गौरतलब है कि लुधियाना में एयरपोर्ट बनाने की योजना 2007 में पास हुई थी। 2010 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसका शिलान्यास करना था, लेकिन किसी कारणवश तमाम तैयारियों के बावजूद यह काम नहीं हो सका। इसके बाद पंजाब सरकार ने जमीन अधिग्रहण करने से मना कर दिया। दिसंबर 2018 में इस योजना पर दोबारा काम शुरू हुआ। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 51 फीसदी और पंजाब सरकार की 49 फीसदी हिस्सेदारी थी।



