लुधियाना में होजरी कारोबारी परेशान:दुकानों के बाहर से जैकेट्स-वूलन आइटम हो रहे चोरी, एक्टिवा पर आते आरोपी
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
पंजाब के लुधियाना में होजरी रोड और गोशाला रोड पर सरेआम एक्टिवा सवार लुटेरे दुकानों के बाहर रखा दुकानदारों का होजरी माल चोरी करके ले जा रहे है। बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटनाएं कैद भी हो रही है, लेकिन अभी तक लुटेरे पुलिस या किसी दुकानदार के हत्थे नहीं चढ़े। सीसीटीवी में कैद हुई घटना सर्दी का मौसम होने के कारण ज्यादातर हौजरी कारोबारी जैकेट्स व वूलन का माल दुकानों के बाहर डिस्पले के लिए रखे है लेकिन अब चोरी की वारदातें बढ़ने के कारण दुकानदारों में सहम है। अभी तक दो घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पहला मामला गोशाला रोड वंश निटवेयर का है। जहां से सफेद एक्टिवा सवार दो व्यक्ति 20 से 25 सेकेंड दौरान वूलन माल का बोरा एक्टिवा पर लाद कर फरार हो गए। इसी तरह से से दूसरा मामला हजूरी रोड का है। यहां दुकान के बाहर जैकेट्स का बंडल ही एक्टिवा सवार पगड़ीधारी व्यक्ति चुरा कर ले गया। दुकानदार बोला 10 हजार का हुआ नुकसान हजूरी रोड स्थित घास मंडी चौक में संध्या फैशन के मालिक रवजीत कुमार ने कहा कि सफेद एक्टिवा पर एक पगड़ी पहने व्यक्ति चेहरे पर रुमाल बांध कर आया था। उसने जैकेट का दाम पूछा तो मैंने उसे 510 रुपए दाम बताया। उस व्यक्ति ने कहा कि दाम ज्यादा है। मैंने कहा कि 500 रुपए तक लगा देंगे। इतने में मेरे पास कुछ अन्य ग्राहक आए। मेरा ध्यान भटका तो इतने में उस व्यक्ति ने 18 पीस का बंडल चुरा कर एक्टिवा के आगे रख लिया और फरार हो गया। मेरा करीब 10 हजार का नुकसान हो गया। पुलिस प्रशासन से मांग है कि दुकानदारों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।



