लुधियाना में चलती कार में लगी आग:बैटरी में शॉर्ट सर्किट से हादसा, चालक सहित तीनों सवार कूदकर बचाई जान
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
लुधियाना में चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। देखते देखते कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि धुआं उठने और बनने तक इसमें सवार चालक सी तीनों लोग कार से बाहर आ गए। उनके निकलने के कुछ क्षणों में कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। कुछ देर में ही कार पूरी तरह से जलकर खा हो गई घटना शनिवार देर रात जगराओं के अगवाड़ लोप्पो डाला क्षेत्र की है। कार में कुल तीन लोग सवार थे। बताया गया कि आग लगते ही ड्राइवर ने कार रोकी सभी बाहर निकल गए। फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार (नंबर PB-25-F-5119) में बैटरी के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। यह कार जगराओं निवासी गुलशन कुमार की बताई जा रही है, जिसे उनके रिश्तेदार चला रहे थे। पहले लोगों ने खुद की आग बुझाने की कोशिश घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पानी की पाइपों से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए। बाद में, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि कार सवार समय रहते बाहर न निकलते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।



