लुधियाना में ट्रक पलटने से दो बच्चों की मौत:सिधवा बेट रोड पर हुआ हादसा, शीशा तोड़ भागा ड्राइवर
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
पंजाब के जिला लुधियाना के कस्बा जगराओं में सिधवा बेट रोड पर आज तीन बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान पांच वर्षीय गोपाल और सात वर्षीय पिंकी के रूप में हुई है, जो आपस में सगे भाई-बहन थे। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में मातम पसर गया। मासूमों की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ड्राइवर मौके से हुआ फरार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मासूम भाई-बहन की मौत ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरे वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



