लुधियाना में एक्सिस बैंक के ATM लूट का मामला:कियोस्क में नहीं लगा था CCTV,20 लाख लूटी नकदी,जालंधर भागे लुटेरे
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
पंजाब के लुधियाना में शनिवार तड़के कैलाश नगर में एक्सिस बैंक के ATM से लाखों की लूट का मामले सामने आया है। इस वारदात से बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे रहे है। सूत्रों के मुताबिक लुटेरे ATM से करीब 20 लाख रुपए लेकर फरार हुए है। सूत्रों मुताबिक ये लुटेरे जालंधर की तरफ गए है। ATM कियोस्क में नहीं लग कोई CCTV,सुरक्षा कर्मी भी नहीं था तैनात ये लुटेरे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए थे।सूत्रों मुताबिक पुलिस जांच में पता चला है कि ATM कियोस्क में कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था। पुलिस को जो आस-पास से सीसीटीवी फुटेज मिले है उसमें दो लोग ATM से बाहर आते नजर आए है। लेकिन लुटेरों की संख्या 4 से 5 है। इस घटना ने ATM की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक को उजागर किया है। यहां बता दें कि सिर्फ ATM कियोस्क में कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था बल्कि कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था, जिससे ATM और भी असुरक्षित हो गया। गैस कटर का उपयोग करके ATM मशीन को तोड़ी पुलिस के अनुसार आरोपी एक सफेद मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में ATM पर पहुंचे और पाया कि कियोस्क का मुख्य शटर बंद है लेकिन बिना कुंडी का है और परिसर पूरी तरह से गार्ड रहित है। स्थिति का फायदा उठाते हुए लुटेरों ने कथित तौर पर गैस कटर का उपयोग करके ATM मशीन को तोड़ दिया और मिनटों में कैश ट्रे लेकर भाग गए। दो दिन पहले ही बैंक ने डाला था कैश स्थानीय दुकानदारों के अनुसार ATM में मुश्किल से दो दिन पहले ही कैश डाला गया था, जिससे आशंका है कि नुकसान कई लाख तक हो सकता है। हालांकि चोरी हुई सटीक राशि का अभी आधिकारिक पता नहीं चल पाया है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रुम को रात के समय ही एक राहगीर से अलर्ट मिला, जिसके बाद एक PCR टीम को मौके पर भेजी गई। उन्होंने कहा कि हालांकि आरोपी PCR कियोस्क पर पहुंचने से लगभग पांच मिनट पहले ही भागने में सफल रहे।दो से तीन संदिग्धों ने अपराध को अंजाम दिया है। वे गैस कटर के साथ तैयार होकर आए थे क्योंकि शटर खुला हुआ था, इसलिए उनकी एंट्री आसान थी। उन्होंने ATM को काटा, कैश ट्रे निकाली और अपनी कार में भाग गए। संदिग्धों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जबकि पुलिस टीमें भागने वाले वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के प्रतिष्ठानों से CCTV फुटेज खंगाल रही हैं। आसपास के इलाकों में कुछ कैमरों ने कार के दृश्य कैद किए हैं, लेकिन आरोपियों के चेहरे नहीं साफ आए।



