लुधियाना में लुटेरों ने लूटा ATM:15 मिनट में की उखाड़ी ट्रे,स्विफ्ट कार में भागे,पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
पंजाब के लुधियाना में थाना बस्ती जोधेवाल के इलाके कैलाश रोड पर स्विफ्ट कार सवार लुटेरों ने एक ATM को निशाना बनाया। लुटेरों ने देर रात करीब अढ़ाई बजे खुले शटर वाले ATM में धावा बोल दिया। करीब 15 से 20 मिनट के दरमियान इन बदमाशों ने ATM की ट्रे उखाड़ी और कार में फरार हो गए। ATM से कुल कितने पैसे लेकर लुटेरे भागे है इस बारे अभी संबंधित बैंक से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस के सीनियर अधिकारी अभी इस मामले में चुप्पी साधे है। पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों को फोन करके मामले की जानकारी लेने चाही लेकिन किसी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। जानकारी मुताबिक आज सुबह जब किसी राहगीर ने ATM की ट्रे उखड़ी देखी तो उसने लोगों को बताया। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। सीआईए स्टाफ सहित क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारी भी मौके का जायजा ले रहे है। ATM में लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज अधिकारी चैक कर रहे है। आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों के डीवीआर पुलिस ने कब्जे में लिए है। लुटेरे वारदात को अंजाम देकर हाईवे की तरफ जाते पुलिस को नजर आए है। पुलिस इस मामले में विभिन्न एंगलों पर जांच कर रही है।



