कनाडा में भारत के खिलाफ जहर उगल रहे खालिस्तान समर्थक::कनाडा के सरे में मंदिर के बाहर, वैंकुवर में सड़क पर की भारत विरोधी नारेबाजी

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने अलग-अलग शहरों में भारत के खिलाफ जहर अगला। सरे में खालिस्तानियों ने निज्जर के होर्डिंग्स लेकर भारत के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला बनाकर उस पर लिखा कि इसने हरदीप निज्जर को मारा है। वहीं दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थकों ने वैंकुवर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। खालिस्तान समर्थकों ने राजनाथ के उस बयान पर विरोध जताया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के सिंध को अपना बताया था। खालिस्तान समर्थकों ने वहां पर हिंदोस्तान मुर्दाबाद व पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मंदिर के बाहर करते रहे नारेबाजी ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खालिस्तानी समर्थक एक हिंदू मंदिर के बाहर जुटे। उन्होंने हाथों में हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर रखे थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर भी रखे थे। प्रधानमंत्री के पोस्टर पर हिंदू टेरेरिस्ट लिखा था। वो खालिस्तान के नारे लगा रहे थे। मंदिर के बाहर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन की वजह से श्रद्धालुओं परेशान हुए। स्थानीय निवासियों ने खालिस्तान समर्थकों के इस तरह मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने पर आपत्ति जताई और कहा कि अगर उनका विरोध भारत से है तो वो धार्मिक स्थलों के बाहर नारेबाजी क्यों कर रहे हैं। ऐसा करके वो लोगों के मन में भय पैदा कर रहे हैं। वैंकुवर में राजनाथ सिंह मुर्दाबाद के नारे लगे वैंकुवर में खालिस्तान समर्थकों ने 29 नवंबर को प्रदर्शन किया और अब उसे शेयर किया है। वीडियो पर खालसा दीवान सोसाइटी वैंकुवर कनाडा लिखा हुआ है। वीडियो में खालिस्तान समर्थकों ने राजनाथ सिंह को भी हिंदू टेरेरिस्ट कहा और कहा कि वो सिंध पर कब्जा करने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।