लुधियाना में कोहरे से सड़क हादसा, 1 की मौत:कई वाहन आपस में टकराए, गैस सिलेंडर गिरने से बड़ा विस्फोट टला,5 घायल

पंजाब के लुधियाना के कस्बा दोराहा में आज रविवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दोराहा से लुधियाना की ओर नहर वाले रोड पर गांव अजनोद के पास कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह के समय हुआ जब इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। कोहरे के कारण कार ट्रक के आगे आई जानकारी के अनुसार, घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक जा रहा था। गांव अजनोद के पास अचानक एक कार ट्रक के आगे आ गई। कार को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगने से ट्रक में लदे कुछ गैस सिलेंडर सड़क पर गिर गए। पीछे आ रही गाड़ियों ने भी अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन सीमेंट से लदा एक बड़ा ट्रक समय पर नहीं रुक सका। उसने आगे खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था क्योंकि ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे। गैस लीक होने से हो सकता था बड़ा हादसा गनीमत रही कि कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। यदि किसी सिलेंडर से गैस लीक हो जाती या आग लग जाती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गैस सिलेंडर तो एक गाड़ी के नीचे फंस गया था, जिससे लोग काफी भयभीत थे। सिलेंडर को गाड़ी के नीचे निकालने वक्त हुई व्यक्ति की मौत हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह सड़क पर गिरे गैस सिलेंडर को गाड़ी के नीचे से निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी वह अन्य वाहन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह अपनी टीम के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुट गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।