लुधियाना में स्विफ्ट कार सवारों ने की फायरिंग:ई-रिक्शा चालक ने झुक कर बचाई जान,भागते हुए बदमाश देकर गए धमकियां

पंजाब के लुधियाना में थाना लाडोवाल के अधीन एक हंबड़ा रोड पर एक स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने ई-रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति पर फायर कर दिया। ई-रिक्शा चालक ने झुक कर अपनी जान बचाई। गोली ई-रिक्शा के फ्रंट शीशे पर लगी। घटना के समय ई-रिक्शा में एक सवारी महिला और बच्चा मौजूद था। भागते हुए बदमाश धमकियां देते हुए फरार हुए। जानकारी देते हुए पीड़ित बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि वह अपनी ई-रिक्शा (नंबर PB10JW-5572, रंग नीला-सफेद) पर एक महिला और बच्चे को लेकर गांव चाहड़ा जा रहा था। हम्बड़ा रोड के पास खैहरा अस्पताल के नजदीक, एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार, जिसका कोई नंबर नहीं था, वह कार उनकी तरफ आई। कार में सवार थे तीन अज्ञात व्यक्ति बिक्रमजीत मुताबिक कार में तीन अज्ञात व्यक्ति सवार थे। उनमें से एक ने अपनी तरफ का शीशा नीचे किया और सीधे उस पर गोली चला दी। गोली ई-रिक्शा के सामने वाले शीशे पर लगी। बिक्रमजीत ने कहा कि वह अपनी जान बचाने के लिए तुरंत नीचे झुक गया। आरोपियों ने भागते समय गाड़ी से हाथ बाहर निकालकर उंगली दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। बिक्रमजीत मुताबिक अभी कोई सीसीटीवी इस घटना की सामने नहीं आई है। थाना लाडोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।