लुधियाना क्लब रोड पर तीन-तीन लाइनें!:नगर निगम की लापरवाही उजागर, ‘इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी गलती’,भ्रम में लोग

पंजाब के लुधियाना में नगर निगम की बिल्डिंग एंड रोड्स (BR) ब्रांच की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गई है। बसंत सिंह खालसा रोड जिसे आमतौर पर क्लब रोड कहा जाता है। इस रोड पर निगम ने एक नहीं, बल्कि तीन समानांतर सॉलिड लाइनें (एक पीली और दो सफेद) खींच दीं। ये लाइनें किसी भी मान्यता प्राप्त ट्रैफिक या इंजीनियरिंग मानक में कहीं मौजूद नहीं, जिससे लोगों में भारी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों को समझ नहीं आ रही कि इन लाइनों का ट्रैफिक रुल्स में क्या अर्थ है। हैरानी की बात यह है कि यह वही सड़क है जहां नगर निगम कमिश्नर आदित्य,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी रहते हैं, लेकिन किसी की नज़र इस गलती पर नहीं गई। शिकायतें आने के बाद ही मामला खुला। मंत्री के आदेश के बाद ‘आकर्षक बनाने’ की जल्दबाज़ी सूत्रों के मुताबिक एक कैबिनेट मंत्री ने सड़क को ‘ब्यूटीफुल’ करने के निर्देश दिए थे। इसी जल्दबाज़ी में नगर निगम अधिकारियों ने रिफ्लेक्टिव पेंट से तीन-तीन लाइनें खींचकर इसे ‘डिवाइडर’ जैसा बनाने की नाकाम कोशिश की। नतीजा-एक ऐसी सड़क जो सुरक्षा मानकों का मज़ाक उड़ाती दिख रही है। उधर, आस-पास की गलियों और संपर्क मार्गों पर गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन उन पर कोई ध्यान नहीं। जनता के पैसे की बर्बादी- नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल कमलजीत सोई नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य कमलजीत सोई ने निगम के इस कार्य की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह का काम ये साबित करता है कि निगम में एक भी अधिकारी ऐसा नहीं है जिसे रोड नॉर्म्स आते हों। लुधियाना पहले ही देश में सड़क हादसों में शीर्ष पर है। ऐसे फॉल्ट इंजीनियरिंग फैसले हालात को और खराब कर रहे है। उन्होंने इस कदम को ‘पब्लिक के पैसे की बर्बादी’बताया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए। सोई ने यह भी कहा कि उन्होंने देशभर में यात्रा की है पर ऐसी लापरवाही कहीं नहीं देखी। MC अधिकारी खर्च बताने से बचते रहे इस मामले में जब एक निगम अधिकारी से इस सड़क पर हुए खर्च का आंकड़ा जानना चाहा तो उसने बताने से मना कर दिया। उसने कहा कि इसे हम जल्द ठीक करवाएंगे। इस मामले में निगम के अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई, लेकिन सुधार का आश्वासन दिया। वहीं उधर, जिला पुलिस ने निगम को आदेश दिए है कि इस मार्किंग को जल्द सही किया जाए।