लुधियाना में मेडिकल स्टोर से दो लाख कैश चोरी:दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोर, व्यापारियों में रोष
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
लुधियाना जिले के लक्कड़ चौक इलाके में एक मेडिकल दुकान से डेढ़ से दो लाख कैश चोरी हो गया। घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। तीन से चार अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। दुकान मालिक को सुबह पास की आकाश बेकरी से फोन पर शटर टूटने की सूचना मिली। उन्होंने देखा कि शटर के सेंटर और साइड लॉक लगे थे। काउंटर में रखी नकदी चुराई बताया जा रहा है कि चोरों ने नीचे की ओर सबल (लोहे की रॉड) से छेद कर शटर उखाड़ा था, जिसके रास्ते वे दुकान में घुसे। दुकानदार के अनुसार, चोरों ने केवल काउंटर में रखी नकद राशि चुराई। उन्होंने दुकान से कोई दवा या अन्य सामान नहीं लिया, यहां तक कि सिक्के भी नहीं छोड़े। दुकान में लगे तीन मजबूत तालों को सबल से तोड़ा गया था। दुकानदार ने आशंका जताई है कि इस चोरी में किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति का हाथ हो सकता है। अपनी टॉर्च दुकान में छोड़कर फरार चोरों द्वारा इस्तेमाल की गई टॉर्च दुकान के अंदर ही मिली, जिससे यह संदेह और गहरा गया है। चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में रोष और दहशत का माहौल है। कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल कपड़ा व्यापारी विप्रन कपूर ने बताया कि जब वे सुबह दवा लेने पहुंचे, तो मेडिकल दुकान के बाहर भीड़ लगी थी। पूछताछ करने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि लक्कड़ चौक जैसे मुख्य और व्यस्त इलाके में ऐसी वारदातें कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस व्यापारियों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के कारण व्यापार करना मुश्किल हो गया है। दिन और रात दोनों समय चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।



