लुधियाना में पड़ोसी ने की फायरिंग:ड्राइवर को गाड़ी धीरे चलाने के लिए था कहा,गुस्से में आए मालिक ने की गोलीबारी
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
पंजाब के लुधियाना में देर रात साढ़े 11 बजे लोहारा पुल पर फायरिंग का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों पर 2 से 3 फायर किए। गनीमत रही कि व्यक्ति नीचे बैठ गया और उसका बचाव हो गया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाना था। गोली चलाने वाले हुए व्यक्ति की वीडियो भी मौके पर बन गई है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस चौकी मराडो में गोली चलाने वाले के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। तेजरफ्तार गाड़ी चलाने से था ड्राइवर को रोका जानकारी देते हुए मनदीप बस्सी ने कहा कि ये मामला कनाल एवेन्यू का लाहोरा पुल का घटना है। उनका पड़ोसी मनदीप जिंदल है। उनका ड्राइवर गली से तेजरफ्तार में गाड़ी लेकर निकला। गली में मेरा बेटा कुत्ते को रोटी डाल रहा था। मैंने उसके ड्राइवर को सिर्फ इतना कहा कि गाड़ी धीरे चलाओ किसी का नुकसान कर दोगे। उसके ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी इसी तरह से चलेगी। चाहे मालिक को कह दो। गुस्से में आकर जिंदल ने की फायरिंग मनदीप बस्सी मुताबिक वह अपने साथी रोहित को साथ लेकर मनदीप जिंदल के पास गए। उन्होंने उसे ड्राइवर की सारी बात बताई। इतने में गुस्से में आकर मनदीप जिंदल ने उन पर पिस्तोल तान दी। रोहित ने कहा कि उसने खुद का किसी तरह बचाव किया। मनदीप ने जब फायर किया तो वह अचानक नीचे बैठ गया जिस कारण उसका बचाव हो गया अन्यथा उसके गोली लग जानी थी। घटना स्थल पर हुए 3 फायर, 2 गोलियां चलने की वीडियो हुई कैद रोहित मुताबिक मनदीप जिंदल ने 3 फायर मौके पर किए है जबकि दौ फायर की वीडियो बनी हुई है। जिस पिस्टल से फायर हुआ है वह लाइसेंसी है या अवैध इस बारे भी पता नहीं है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सहम है। रोहित ने कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग है कि मामले में सख्त धाराएं लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। उधर, पुलिस के अधिकारियों मुताबिक मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के पास घटना स्थल के सभी वीडियो मौजूद है।



