नर्स रेखा की हत्या का केस:8 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला मोबाइल,भाई बोला-फोन मिलने पर सामने आ सकते राज
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
पंजाब के लुधियाना में नर्स हत्याकांड को आज 8 दिन का समय हो गया है। अभी तक थाना सलेम टाबरी की पुलिस इस मामले में नर्स का मोबाइल तक रिकवर नहीं कर सकी। नर्स रेखा की हत्या के बाद उसका मोबाइल गायब है। रेखा की रील जरूर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हत्या के बाद पुलिस ने जब होटल के कमरे में तलाशी ली तो उन्हें वहां पर मोबाइल नहीं मिला। इसके अलावा उसके प्रेमी अमित निषाद से सीएमसी अस्पताल में जो प्राथमिक पूछताछ की उसमें भी पुलिस को रेखा का मोबाइल नहीं मिला। भाई का दावा-पुलिस ने मोबाइल ढूंढने की नहीं की कोशिश रेखा के भाई सरवन का दावा है कि पुलिस ने रेखा की हत्या के बाद उसके मोबाइल को ढूंढने की कोशिश तक नहीं की। उसने कहा कि उसके मोबाइल में उसकी हत्या का कोई ना कोई राज जरूर छिपा होगा। उसने कहा कि पुलिस अगर उसी दिन मोबाइल ढूंढ़कर कब्जे में ले लेती तो शायद हत्या के असल कारणों का खुलासा हो जाता। रेखा के घर पर पुलिस ने नहीं की चैकिंग इलाके के लोगों ने बताया कि अभी तक पुलिस ने रेखा के घर में भी चैकिंग नहीं की। रेखा ने पहले जो शिकायत लिखी थी उसमें अमित निषाद और उसके दो अन्य दोस्तों के नाम भी लिखे थे। इस हत्याकांड में थाना सलेम टाबरी की पुलिस एक्टिव नजर नहीं आ रही। रेखा के भाई सरवन ने कहा कि पुलिस अभी तक इस मामले में उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाई। रेखा की हत्या से जुड़े और भी कई सबूत पुलिस को मिल सकते है लेकिन पुलिस इस केस में दिलचस्पी नहीं दिखा रही। मामले की जानकारी लेते के लिए SHO हर्षवीर से संपर्क किया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।



