लुधियाना में सरेआम फोटो ग्राफर को लूटा:तेजधार हथियार लेकर दुकान में घुसे, दो मोबाइल व नकदी लेकर फरार

लुधियाना में बदमाश सरेआम फोटो स्टूडियो में घुसे और फोटा ग्राफर पर तेजधार हथियारों से हमला किया। बदमाश दुकान के अंदर से नकदी व दो मोबाइल लूटकर ले गए। फोटो ग्राफर को लूटने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। फोटो ग्राफर सिद्ध शरण ने लूट की घटना की शिकायत थाना साहनेवाल पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार बदमाशों पहले भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जमानत करवानी है पैसे दे दे फोटो ग्राफर सिद्ध शरण ने बताया कि दुकान में पहले एक लड़का आया और उससे पैसे मांगने लगा। उसने पैसे देने से मना किया तो बाहर खड़े हथियारबंद बदमाश भी अंदर आ गए। बदमाशों ने उसे कहा कि उनको अपनी जमानत करवानी है। उन्हें पैसे की जरूरत है। इसलिए जितने पैसे तेरे पास पड़े हैं दे दे। पैसे देने से मना किया तो कर दिया हमला सिद्ध शरण फोटो ग्राफर ने बताया कि उसने जब पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और उसके गल्ले से 13 हजार रुपए नकद व दो मोबाइल लूटकर ले गए। एक मोबाइल की कीमत 48 हजार और दूसरे की कीमत 28 हजार रुपए थी। जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार सिद्ध शरण ने बताया कि लूट के बाद भी वो उनके घर व गली में अन्य घरों पर हथियारों व ईंटों से हमला करते रहे। वो बेखौफ होकर इलाके में बदमाशी करते रहे लेकिन किसी की हिम्मत उन्हें रोकने की नहीं हुई। यही नहीं जाते जाते वो उसे धमकी भी दे गए कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। मोटर साइकिलों पर आए थे बदमाश फोटो ग्राफर ने बताया कि बदमाश तीन चार मोटर साइकिलों पर आए और पूरे मोहल्ले में घूमकर दहशत मचाते रहे। उन्होंने लोगों के घरों पर ईंट फेंके व हथियारों से हमला भी किया। बाद में सीसीटीवी कैमरे देखकर वहां से आगे भाग गए। उन्होंने बताया कि ये सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस थाना साहनेवाल की पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली तो एसएचओ गुरमुख सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। पुलिस अब उनका पिछला रिकार्ड भी खंगाल रही हे। एसएचओ गुरमुख सिंह ने बताया कि फोटोग्राफर के बयान ले लिए हैं और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी उनकी पहचान की जा रही है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।