लुधियाना में CP कर रहे अफसरों से रिपोर्ट तलब:चौकी इंचार्ज से डीसीपी तक सभी बैठक में  उपस्थित, कुछ देर में करेंगे प्रेस कान्फ्रेंस

लुधियाना में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने चौकी इंचार्ज से लेकर डीसीपी स्तर तक के पुलिस अधिकारियों को तलब किया है। पुलिस कमिश्नर पुलिस लाइन के मीटिंग हॉल में अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं और उनसे बीते साल की कारगुजारी पर जवाब तलबी कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज से लेकर एसएचओ, एसीपी व एडीसीपी अपने अपने एरिया की रिपोर्ट सीपी के सामने पेश कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर का मुख्य फोकस लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट को नशा मुक्त करना है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी हैं कि वो नशा के खिलाफ अब मिशन मोड पर काम करें। अलग-अलग स्तर पर चल रही जांचों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीपी ने अफसरों को कहा कि हर मामले की जांच गहराई तक की जाए ताकि मुजरिमों को कोर्ट में सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने को लेकर भी बैठक में चर्चा चल रही है।