लुधियाना में पुलिस-बदमाशों में टकराव:दंडी स्वामी रोड पर अधिकारी कर रहे थे कार का पीछा,कई गाड़ियों को मारी टक्कर

पंजाब के लुधियाना में दंडी स्वामी रोड पर बड़ा बवाल हो गया है। एक स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को पीछे आते देख कार में सवार व्यक्ति ने गाड़ी भगा ली। गाड़ी से उतर कर जैसे ही पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ना चाहा तो वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। भाग रहे कार सवार बदमाश ने कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। पुलिस किन बदमाशों का पीछा कर रही थी इस बारे अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही। इस घटना के बाद दंडी स्वामी रोड पर मौजूद दुकानदारों में सहम है। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं