लुधियाना पुलिस ने दबोचे 4 लुटेरे:पिस्टल दिखा घेरते थे राहगीर, आरोपियों में कोई डीजे में करता काम,तो कोई ड्राइवर
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
पंजाब के लुधियाना में पुलिस दो अलग-अलग मामलों में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश पिस्टल और धारदार हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करते थे। पुलिस ने सेफ सिटी कैमरों की मदद से इन लुटेरों को काबू किया है। ये बदमाश सुनसान जगह पर खड़े वाहनों को भी चुरा लेते थे। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है। आर्थिक तंगी के कारण करने लगा लूटपाट जानकारी देते हुए ADCP समीर वर्मा ने कहा कि पहला मामला थाना डिवीजन नंबर 4 का है। SHO गुरजीत सिंह की पुलिस पार्टी ने साहिब उर्फ साहिल नाम के युवक को पकड़ा है। आरोपी से देसी पिस्टल भी मिला है। पूछताछ दौरान पता चला है कि आरोपी हौजरी फैक्ट्री में लेबर का काम करता है। आर्थिक तंगी के कारण ये लूटपाट की वारदातें करने लगा। आरोपी साहिल बिहार से पिस्टल करीब 25 से 30 हजार रुपए में खरीद कर लाया है। उस पर कुछ बैंकों का भी लोन है। इसी कारण वह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगा था। पुलिस जांच में अभी तक आरोपी का पिछला कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है। 3 बाइक और 8 मोबाइल बरामद इसी तरह दूसरा मामला थाना सलेम टाबरी से है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 बाइक और 8 मोबाइल चोरी के बरामद हुए है। इन बदमाशों से धारदार हथियार भी मिला है। तीनों आरोपी भट्टिया इलाके के रहने वाले है। आरोपियों की पहचान मानव कुमार, मनप्रीत और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। तीनों आरोपी डी.जे, ड्राइवर और लेबर का काम करते है। इन सभी आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। इन बदमाशों ने थाना बस्ती जोधेवाल के इलाके में भी लूट की वारदातें की है।



