लुधियाना में पुलिस कर्मी को धक्का देकर हवालाती फरारा:पेशाब करने का बहनाना लगाकर रुका,हथकड़ी सहित बीच बाजार भागा

पंजाब के लुधियाना में एक हवालाती की फरारी का मामला सामने आया है। मैडिकल करवाने ला रहे पुलिस कर्मी को गच्चा देकर हवालाती फरार हुआ है। आरोपी हथकड़ी सहित भागी है। थाना टिब्बा की पुलिस टीमें लगातार रेड कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे है। हवालाती के भागने के ये कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है। सिविल अस्पताल मैडिकल के लिए ले जाते समय हवालाती भागा जानकारी मुताबिक पंजाब होम गार्ड का जवान निर्मल सिंह हवालाती मनदीप सिंह का मैडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर जा रहा था। पुरानी गउशाला नजदीक मनदीप सिंह ने उसे बहाना बनाया कि उसने पेशाब जाना है। होम गार्ड के जवान को दिया धक्का आरोपी मनदीप ने अचानक से निर्मल को धक्का दिया और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। मनदीप हथकड़ी सहित फरार हुआ है। निर्मल ने उसका पीछा भी काफी किया लेकिन वह गलियों से होता हुआ भाग गया। पुलिस टीम अलग-अलग इलाकों में लगे सेफ सिटी कैमरे चैक कर रही है। निर्मल ने तुरंत मामले की सूचना थाना टिब्बा की पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मनदीप निवासी श्री मुक्तसर साहिब के खिलाफ धारा BNS 262 के तहत मामला दर्ज किया है।