PSEB बिना पुलिस रिपोर्ट के जारी नहीं करेगा दूसरा सर्टिफिकेट::सर्टिफिकेट गुम होने पर दर्ज करवानी होगी रिपोर्ट, साथ में देना पड़ेगा एफिडेविट
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से अगर किसी ने सर्टिफिकेट की सेकेंड कॉपी निकालनी है तो उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवानी पड़ेगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड बिना पुलिस रिपोर्ट के आवेदक को दूसरा सर्टिफिकेट जारी नहीं करेगा। बोर्ड ने साफ कर दिया कि अगर किसी का सर्टिफिकेट फट गया हो तो उसे वह सर्टिफिकेट बोर्ड में जमा करवाना पड़ेगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सर्टिफिकेट की दूसरी कॉपी जारी करने के लिए पहली बार पुलिस रिपोर्ट की डिमांड की है। PSEB ने स्कूल प्रिंसिपल्स को भी इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। सर्टिफिकेट गुम होने की सूरत में आवेदक को पुलिस रिपोर्ट के साथ एक एफिडेविट भी देना होगा। आवेदक को एफिडेविट में यह भी लिखकर देना होगा कि भविष्य में अगर उसका सर्टिफिकेट मिल जाता है तो वह एक सर्टिफिकेट PSEB दफ्तर में जमा करवा देगा। बोर्ड अधिकारियों का तर्क है कि पुलिस रिपोर्ट करवाने के पीछे यह मकसद है कि ताकि वही लोग सर्टिफिकेट की सेकेंड कॉपी के लिए आवेदन करें जिन्हें जरूरत हो। सर्टिफिकेट बैंक में जमा करके लोन ले लेते हैं बैंक सर्टिफिकेट की एवज में युवाओं को लोन देते हैं। कुछ लोग लोन के लिए अपने सर्टिफिकेट बैंक में जमा करवा देते हैं और बोर्ड से सर्टिफिकेट की दूसरी कॉपी निकलवा देते हैं। बोर्ड को यह जानकारी नहीं होती है कि सर्टिफिकेट बैंक में जमा हैं। ऐसे में बोर्ड को कई बार कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बनना पड़ता है। पुलिस रिपोर्ट या डैमेज सर्टिफिकेट लेकर बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि आवेदक का सर्टिफिकेट गुम हो गया है या फिर डैमेज हो गया हे इसलिए वो सेकेंड कॉपी की डिमांड कर रहा है। ऑन लाइन या ऑफ लाइन दोनों मोड पर कर सकता है आवेदन PSEB से सर्टिफिकेट की सेकेंड कॉपी लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन या ऑफ लाइन दोनों मोड से आवेदन कर सकता है। ऑफ लाइन मोड के लिए आवेदक को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय मोहाली में जाकर सिंगल विंडो पर अप्लाई करना होगा जबकि ऑनलाइन मोड पर वो घर बेठे आवेदन कर सकेगा। 2002 से पहPले वालों को नहीं मिलेगी मार्क्स डिटेल PSEB ने कहा है कि अगर किसी आवेदक को 2002 से पहले की डिटेल मार्क्स शीट चाहिए तो उसे सब्जेक्ट वाइज मार्क्स की डिटेल नहीं मिलेगी। उन आवेदकों को सिर्फ यह लिखकर दिया जाएगा कि वो पास था या फेल मार्क्स डिटेल नहीं दी जाएगी। जिन् स्टूडेंट्स को फर्स्ट कॉपी जारी नहीं उन्हें कैसे मिलेगी सेकेंड कॉपी PSEB ने 2020 से 2024 तक विद्यार्थियों को सिर्फ ई सर्टिफिकेट जारी किए। जिन स्टूडेंट्स ने हाई कॉपी की फीस जमा करवाई उन्हें ही सर्टिफिकेट जारी किए गए। अब अगर उस टाइम पीरियड के स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी लेनी है तो वह कैसे मिलेगी स्पष्ट नहीं है। वो न तो गुम होने की पुलिस रिपोर्ट लिखवा सकेंगे और न ही उनके पास डैमेज सर्टिफिकेट होगा।



