लुधियाना में ZP-BS चुनावों के लिए पोलिंग स्टाफ की रैंडमाइजेशन:मतदान के लिए 1,638 पोलिंग बूथ बनाए, ​​​​​​​9 हजार कर्मचारी देंगे ड्यूटी

लुधियाना में प्रशासन ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए पोलिंग स्टाफ की पहले और दूसरे राउंड की रैंडमाइजेशन की। यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी कम डिप्टी हिमांशु जैन की मौजूदगी में एनआईसी दफ्तर में संपन्न हुई। इस मौके पर एडीसी अमरजीत सिंह बैंस व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। रैंडमाइजेशन DISE सॉफ्टवेयर के माध्यम से की गई। रैंडमाइजेशन में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के करीब 9,000 कर्मचारियों को शामिल किया गया। इन्हें आगामी चुनाव में प्रजाइडिंग ऑफिसर, असिस्टेंट प्रेसाइडिंग ऑफिसर और पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी पर लगाया जाएगा। 14 दिसंबर को चुनाव, 17 दिसंबर को होगी गिनती डीसी हिमांशु जैन ने बताया कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव 14 दिसंबर को होने हैं। इसके लिए जिले में 1,638 मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) बनाए गए हैं। वोटों की गिनती 17 दिसंबर को की जाएगी। चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए पुख्ता प्रबंध जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु जैन ने कहा कि प्रशासन पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव करवाएगा। मतदान और मतगणना सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में नामांकन की रिपोर्ट अभी तक नहीं हुई कंपाइल जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज थी। तीन बजे तक नामांकन का समय था। तीन बजे तक जितने उम्मीदवार लाइनों में थे उन्हें नामांकन स्थलों पर अंदर किया गया और उनके नामांकन की प्रक्रिया काफी देर तक चलती रही। खबर लिखे जाने तक नामांकन की रिपोर्ट जिला चुनाव अधिकारी कंपाइल करके जारी नहीं कर पाए।