लुधियाना में गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में चक्का-जाम:दो साल से गंदे पानी, टूटी सड़क और बीमारियों से जूझ रहे इलाके के लोग
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
लुधियाना के कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई होने से गुस्साई पब्लिक ने ताजपुर रोड से राहों रोड को मिलाने वाली लिंक रोड को जाम कर दिया है। चक्का जाम करने की वजह से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई हैं। लोग सड़क पर बैठकर पंजाब सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लिंक रोड के आसपास की कॉलोनियों में पीने के पानी के साथ गंदे पानी की मिक्सिंग हो रही है और लोगों के सामने पीने के पानी समस्या बनी हे। वहीं सुविधाएं न होने से गंदा पानी सड़क व खाली प्लाटों में जमा है जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। बार-बार शिकायत करने पर भी जब मामला हल नहीं हुआ तो उन्होंने चक्का जाम कर दिया। जांच में फंसे लोगों को बदलना पड़ा रूट ताजपुर रोड से राहों रोड या राहों रोड से ताजपुर रोड आने वाहनों को शहर में न जाना पड़े इसके लिए वो इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। दोपहर में जब वाहन इस रास्ते से निकल रहे थे तो पब्लिक ने अचानक चक्का जाम कर दिया जिसकी वजह से वाहनों को अपना रूट बदलना पड़ा। पब्लिक के चक्का जाम करने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दो साल से संताप झेल रही पब्लिक सरपंच कॉलोनी के निवासी अशोक कुमार ने बताया कि लोग दो साल से इस समस्या से जूझ रहे है। लगातार प्रशासन को शिकायतें दे रहे हैं लेकिन कोई हल नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में कुछ डेयरियां बन गई हैं और उनका पानी गलियों में जमा हो जाता है और उसकी वजह से सड़क टूट रही हैं तथा गंदा पानी पीने वाले पानी की सप्लाई लाइन में मिल रहा है। प्रशासन को कहकर हल करवाएंगे समस्या नव निर्वाचित ब्लॉक समिति सदस्य सोनू स्याल मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान मौजूदा सरकार को करना चाहिए लेकिन सरकार को लोगों की समस्याएं सुनने की फुरसत नहीं है। सोनू स्याल ने कहा कि इस मामले को प्रशासन के सामने उठाएंगे और इसका पक्का हल करवाएंगे।



