लुधियाना में पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा:ऑनलाइन पेमेंट करने पर भड़के कर्मी, ग्राहक दंपती को पीटा, बाेले-धक्का देकर बेटी को नीचे गिराया

लुधियाना में गुरु अर्जुन देव नगर स्थित एक पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा हो गया। एक कर्मी ने पेट्रोल भरवाने आई दंपती के साथ मारपीट की। ग्राहक दंपती ने 100 रुपए का पेट्रोल भरवाया और पैसे ऑनलाइन स्कैन कर दिए। पंप कर्मी ने जब उससे पैसे मांगे तो उसने कहा कि पैसे ऑनलाइन स्कैन कर दिए हैं। यह बात सुनकर उस कर्मी ने उसे गाली देकर बुरा-भला कहा और मारपीट शुरू कर दी। उस व्यक्ति की पत्नी जब उसे बचाने आई तो एक अन्य महिला कर्मी ने उसकी पत्नी से मारपीट की और धक्के मारे। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। ऑनलाइन पेमेंट से गुस्साया कर्मचारी पीड़ित नवजोत कौर ने कहा कि वह टिब्बा रोड की रहने वाली है। वह अपने पति के साथ पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आई। उसके पति ने तेल के पैसे ऑनलाइन डाल दिए, जिस कारण गुस्से में आकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने उसे गाली दी। पति को मारे धक्के, बेटी भी जमीन पर गिरा दी नवजोत कौर ने कहा कि इस बात का जब उसके पति ने विरोध किया तो पंप कर्मी ने उसे धक्के मारकर मारपीट की। वह पति को बचाने आए तो एक अन्य महिला पंप कर्मी ने उसे धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। उसकी गोद में उसकी 3 साल की बेटी थी, वह भी गिर गई। मौके पर जब उसने शोर मचाया तो पंप के मैनेजर ने आरोपियों को छिपाया हुआ है। पंप कर्मी के नशे में होने का आरोप महिला ने कहा कि पेट्रोल पंप के मैनेजर को पहले भी कई लोग इन कर्मचारियों की शिकायत कर चुके है, लेकिन वह इन पर कोई एक्शन नहीं लेता। दोनों पंप कर्मी आपराधिक सोच वाले है। आरोपी पंप कर्मी ने शराब भी पी हुई है। पीड़ित दंपती ने सिविल अस्पताल से मेडिकल करवा लिया और अब वह संबंधित थाना में शिकायत दर्ज करवाएंगे। पंप कर्मी ने शराब नहीं पी- मैनेजर पेट्रोल पंप के मैनेजर राकेश ने कहा कि दोनों तरफ से धक्का मुक्की हुई है। पहले ग्राहक ने कहा कि नकद पैसे देने हैं, लेकिन फिर उसने ऑनलाइन कर दिए। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ है। मामला सुलझाया जा रहा है। पंप कर्मी ने शराब नहीं पी है।