लुधियाना में अस्पताल के बाहर हंगामा:गॉलब्लैडर के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप,34 दिन बाद हुई बुजुर्ग की मौत

पंजाब के लुधियाना के कस्बा समराला में आज खन्ना-नवां शहर रोड पर कुछ लोगों ने जाम लगा धरना दिया और एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर भी हंगामा किया। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। जिन्होंने धरना दे रहे लोगों को भरोसा देकर सड़क खाली करवाई। करीब डेढ़ घंटे ये हाइवोल्टेज ड्रामा हाईवे पर चलता रहा। दरअसल करीब 34 दिन पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा प्राइवेट अस्पताल में गालब्लेडर का ऑपरेशन करवाया था। इस उपरांत व्यक्ति की ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद हालत बिगड़ गई और डीएमसी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्ति का नाम सोहन सिंह है। अक्तूबर महीने में हुआ था गालब्लेडर का ऑपरेशन जानकारी देते हुए हर्ष ने कहा कि पिता सोहन सिंह ने अक्तूबर महीने में गॉलब्लैडर का ऑपरेशन करवाने के लिए समराला के माछीवाड़ा रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से संपर्क किया था। परिवार का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद पता चला कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान बड़ी लापरवाही दिखाई थी, जिसके कारण मरीज की आंतों में चोट लग गई। हालत बिगड़ने पर मरीज को लुधियाना के DMC अस्पताल में रेफर किया गया। करीब 34 दिन तक ICU में मरीज रहने के बाद आज व्यक्ति की मौत हो गई। जिस कारण आज गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम की। मृतक के परिवार ने प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ नारे लगाए और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध के दौरान खन्ना-नवांशहर रोड पर ट्रैफिक पर असर पड़ा और गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए समराला पुलिस के DSP तरलोचन सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और विरोध खत्म कराया। DSP तरलोचन सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम डाक्टरों के बोर्ड से करवाया जाएगा। उसके बाद अगली कार्रवाई होगी। हमने सिर्फ सर्जरी की,जानबूझ कर कुछ गलत नहीं किया-डॉक्टर गुरमुख सिंह डॉक्टर गुरमुख सिंह ने कहा कि सर्जरी जरूर हमारे पास हुई है। वह 5 दिन हमारे पास दाखिल भी रहे है। उनके टांकों में जरूर रिसाव आया था। इस कारण हमने उन्हें दोबारा सर्जरी के लिए कहा था लेकिन परिवार का कहना था कि वह डीएमसी से इलाज करवाएंगे। मेरे से करीब महीना पहले वह डीएमसी रेफर कर दिए गए थे। उन्होंने उनकी आंतड़ी को रिपेयर किया था। किसी ने जानबूझकर नहीं कोई नुकसान नहीं हुआ। मेरे सर्जन ने अपने बयान दिए है। समराला पुलिस ने हमें बुलाया था हमने अपने बयान उन्हें दे दिए है।