लुधियाना में स्कूल गया बच्चा लापता,VIDEO:4 दिन पुलिस ने लगवाए थानों के चक्कर, सिफारिश के बाद दर्ज की FIR
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
पंजाब के लुधियाना में 15 वर्षीय स्कूल गया छात्र अचानक लापता हो गया। स्कूल के आस-पास इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में वह अपने दोस्त के साथ घूमता हुआ नजर भी आया लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परेशान परिजनों ने जब पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने अलग-अलग थाना-चौकी में उनके चक्कर लगवाए। पुलिस ने छात्र लापता होने के करीब 5 दिन बाद FIR दर्ज की है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए लापता छात्र साहिल के पिता प्रदीप ने कहा कि उसके तीन बच्चे है। साहिल दूसरे नंबर वाला है। साहिल की आयु 15 साल है। वह हनुमान मंदिर हरगोबिंद नगर किराए के मकान में रहता है। उसका बेटा 20 दिसंबर को घर से एम.डी भट्ट स्कूल पढ़ने गया था। बेटे ने घर से चुराए थे 2 हजार रुपए पिता प्रदीप बोला कि सहिल ने स्कूल जाने से पहले घर से 2 हजार रुपए भी चुराए थे। स्कूल से जब शिक्षक संतोष का फोन आया और उसने बताया कि उनके बेटे के पास पैसे है। प्रदीप मुताबिक शिक्षक ने मुझे स्कूल बुलाया और बेटे से कहा कि वह माफी मांगे। प्रदीप मुताबिक वह काम पर वापस लौट आया। इसके बाद ट्यूशन समाप्त करके बेटा अकेला ही कही चला गया। बिल्ला डेयरी के कैमरों में वह नजर आया लेकिन उसके बाद उसका कही कुछ पता नहीं चला। थाना और चौकियां के पुलिस ने निकलवाए चक्कर प्रदीप ने कहा कि मैं पुलिस के पास मामला दर्ज करवाने गया तो मुझे कभी शिंगार चौकी के चक्कर लगवाए तो कभी थाना डिवीजन नंबर 3 में भेजा। थाना-चौकी के कई चक्कर लगाने के बाद किसी की सिफारिश करवाई तब जाकर 5 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। मुझे शक है कि मेरे बेटे को किसी ने छिपाया हुआ है। प्रशासन से मांग है कि बच्चे की तलाश की जाए।



