गुरदासपुर हमले के बाद हिन्दू नेताओं की सुरक्षा चौकस:लगातार हो रहा सिक्योरिटी रीव्यू,मंड ने लगाया CP दफ्तर धरना

पंजाब में गुरदासपुर के थाना सिटी के बाहर जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि दीवारों पर छर्रे जैसे निशान के दर्जनों छेद हो गए। इस धमाके की चपेट में आने से एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। गुरदासपुर पुलिस का दावा है कि टायर फटने के कारण ये धमाका हुआ है। वहीं आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्रेशन आर्मी (KLA) ने दावा किया कि यह ग्रेनेड अटैक था। इन सभी घटनाक्रमों के बीच अब लुधियाना में भी हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस हो गई है। पिछले 2 दिन से लगातार हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस एक्टिव है। समय-समय पर इन नेताओं की अपडेट खुद सीनियर अधिकारी ले रहे है। CP स्वपन शर्मा खुद रख रहे शहर पर नजर इसका कारण यह भी है कि दो बार पहले लुधियाना पुलिस ने आतंकियों से हेंड ग्रेनेड पकड़े है। पुलिस इस मामले को लेकर कोई ढील नहीं बरतना चाहती। खुद पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा लगातार अधिकारियों के संपर्क में है और शहर के चप्पे-चप्पे की रिपोर्ट ले रहे है। गुरसिमरन मंड को पंजाब पुलिस से दिक्कत हिन्दू नेताओं की सुरक्षा कड़ी होने के कारण अब गुरसिमरन सिंह मंड को पंजाब पुलिस से दिक्कत आनी लगी है।मंड ने आज पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दिया। उसका कहना है कि उसकी पास सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात है। लेकिन फिर भी उसे पंजाब पुलिस थ्रेट का कहकर घर में कैद कर रही है। मंड ने कहा कि उसने अपने निजी कार्य करने होते है जिस कारण उसका बाहर आना-जाना जरूरी है। मंड ने कहा कि सुरक्षा की यदि बात की जाए तो पंजाब पुलिस पहले ही उसका गनमैन वापिस ले चुकी है। उसे अब सुरक्षा को लेकर किसी से कोई शिकायत नहीं है। मंड ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान उनकी सुनवाई करें ताकि वह अपने अपना कारोबार सही से चला सके। बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है कि मंड ने इस तरह से ड्रामेटिक धरना या रोष जाहिर किया है। इससे पहले भी वह कोई बार पंजाब पुलिस की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर चुके है।