लुधियाना में धारदार हथियारों से हमला:लापता बहन को ढूंढने गए भाई और रिश्तेदारों को पीटा,नाक की हड्डी तोड़ी
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
पंजाब के लुधियाना में बीती रात घर से ट्यूशन गई नाबालिग अचानक लापता हो गई। परिवार ने काफी ढूंढा लेकिन कही कुछ पता नहीं चला। परिवार को पता चला कि उनकी बेटी फव्वारा चौक में किसी लड़के के साथ खड़ी है। भाई अपने रिश्तेदार को साथ लेकर बहन को देखने गया तो भाई और उसके साथी पर धारदार हथियारों से कुछ युवकों ने हमला कर दिया। नाबालिग घर से गई थी ट्यूशन पढ़ने जानकारी देते हुए मनोज मक्कड़ ने बताया कि उसकी बहन 10वीं कक्षा की स्टूडेंट है। वह घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी। अचानक जब वह घर नहीं लौटी तो वह उसे ढूंढने लगे। किसी ने बताया कि शिवम नाम का युवक जो फव्वारा वाला चौक में एक ज्वेलर की दुकान पर काम करता है, उसके साथ उसकी बहन फव्वारा रोड पर खड़ी है। वह अपने रिश्तेदार अमन गुलाटी के साथ बहन को ढूंढने फव्वारा चौक पहुंच गया। हमलावरों ने नाक की हड्डी तोड़ी वहां अचानक से शिवम और उसके साथियों ने धारदार हथियारों के साथ अटैक कर दिया। वह लोग निहत्थे थे। सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी करते हुए बदमाशों ने उससे मारपीट की। उसके नाक की हड्डी हमलावरों ने तोड़ दी। वहीं अमन गुलाटी के सिर पर धारदार हथियारों से वार किए है। मनोज मुताबिक खून से लथपथ हालत में वह सिविल अस्पताल पहुंचे जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने डीएमसी अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में अब नाक का आपरेशन होगा। मनोज ने कहा कि उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 8 में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि हमलावरों को पकड़ा जाए।



