लुधियान में दुकान का शटर उखाड़ा:चौकीदार ने मचाया शोर, चोर-चोर की आवाज सुन भागे बदमाश
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
पंजाब के लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन आते इलाके जनक पुरी में चोरों ने दहशत मचाई हुई है। इलाके में जहां नशा धड़ल्ले बिकने के लोग आरोप लगाते है वहीं अब रात के समय चोर दुकानों को टारगेट कर रहे है। जनकपुरी की 16 नंबर गली के नजदीक एक दुकान को 3 चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ दिया। दुकान के अंदर से जब वह सामान चोरी करने लगे तो अचानक सड़क पर चौकीदार चक्कर लगाने आ गया। दुकान का शटर खुला देख चौकीदार ने मचाया शोर चौकीदार ने दुकान का शटर खुला देखा तो उसे शक हुआ। उसने चोर-चोर कहकर शोर मचाया तो इतने में बदमाश घटना स्थल से फरार हो गए। बदमाश ने कुल 1 से 4 मिनट के दरमियान दुकान का शटर उखड़ा दिया। तीनों चोरों के चेहरे ढके हुए थे। दुकान के मालिक ने मनोज कुमार ने कहा कि वह बीती रात सो रहा था। तभी सुबह करीब 5 बजे उसकी दुकान के नीचे से चौकीदार के शोर मचाने की आवाज आने लगी। उसकी दुकान सैलून और बिड़ी-सिगरेट की है। दुकान के बाहर लगे कैमरों में ये घटना कैद हो गई। पहले एक चोर ने शटर उखाड़ने के लिए काफी जोर लगाया। जब उससे शटर नहीं उखाड़ा गया तो कुछ देर बाद उसने अपने दूसरे साथी को इशारा करके बुलाया। जब दोनों से शटर नहीं उठा तो उसने तीसरे साथी को बुलाया। तीनों बदमाशों ने मिलकर शटर खींच कर उखाड़ दिया। शटर खुलने की आवाज से मैं भी जग गया था। शोर मचने पर तीनों बदमाश भाग गए। तीनों के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। इस मामले की शिकायत अभी पुलिस को की नहीं लेकिन जल्द करेंगे।



