लुधियाना में तेजरफ्तार इनोवा कार का कहर:शटर तोड़ दुकान में घुसी,मोबाइल व सामान टूटा;गाड़ी का ड्राइवर फरार
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक तेजरफ्तार इनोवा कार ने लक्कड़ बाजार में खूब उत्पात मचाया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी इनोवार कार इलाके में तेजरफ्तार से घूमती हुई नजर आई। कार के ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हुई। कार ड्राइवर ने गाड़ी का संतुलन खो गया जिस कारण उसने गाड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल की दुकान में घुसा दी। गाड़ी की स्पीड से लग रहा है कि शायद कार ड्राइवर ने कोई नशा किया हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान के बाहर लगी लोहे का शटर, कैंची गेट और कांच का दरवाज़ा पूरी तरह से टूट गया। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। दुकान का फ्रंट हिस्सा टूटा दुकान के मालिक राजकुमार ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह हादसे की सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का फ्रंट हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। अंदर रखी टेबल और उन पर रखे मोबाइल फोन भी टूटकर बिखरे पड़े थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि इनोवा कार तेज रफ्तार में आती है और सीधे दुकान से टकरा जाती है। हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि टक्कर लगने पर कार चालक को भी गंभीर चोटें आई होंगी। फिलहाल दुकान मालिक राजकुमार की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुताबिक सीसीटीवी कब्जे में लेकर ड्राइवर की पहचान करवाई जा रही है।



