लुधियाना में कनफेक्शनरी शॉप पर चोरी,VIDEO:शटर तोड़ दुकान में घुसे दो चोर,एनर्जी ड्रिंक पिए और नकदी चुराई
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
पंजाब के लुधियाना में एक कनफेक्शनरी शॉप में दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाश दुकान का शटर तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। दुकान में चोरों ने बिना की डर के चोरी की। फ्रिज में रखी एनर्जी ड्रिंक भी चोर पी गए और अपने साथ ले गए। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आया तो वह हैरत में पड़ गया। उसने देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उसने तुरंत शोर मचाया और लोगों को सूचना दी। नकदी 14 हजार और एनर्जी ड्रिंक पिए और चुराए जानकारी देते हुए विशाल मदान निवासी हैबोवाल दुर्गापुरी ने कहा कि उन की खुद की मार्केट में दुकानें है। आज सुबह जब कनफेक्शनरी शॉप खोली तो सामान बिखरा मिला। गल्ले से करीब 14 हजार रुपए चोरी हो गए थे। फ्रिंज से एनर्जी ड्रिंक गायब थे। एक एनर्जी ड्रिंक करीब 450 रुपए का है। सीसीटीवी कैमरें में घटना हुई कैद दुकान में लगे सीसीटीवी चैक किए तो खुलासा हुआ कि सुबह 4 बजे दो चोर शटर उखाड़ कर दुकान के अंदर दाखिल हुए है। चोरों ने दुकान से नकदी चुराई। उन लोगों ने पूरी तसलल्ली से एनर्जी ड्रिंक पिया और पैसे चुरा कर भाग गए। इसी तरह की चोरी उनकी दुकान से कुछ दूरी पर हुई। वहां दुकान से करीब 35 हजार रुपए चोरों ने चुराए है। अभी दो दिन पहले ही दुकान के नजदीक खड़ी एक्टिवा को कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया। इलाके में नशेड़ी घूमते है जिस कारण ऐसी घटनाएं हो रही है। पुलिस की यदि बात करें तो पुलिस रोजाना पेट्रोलिंग करती है। फिर भी चोरियों होना शर्मनाक है।



