लुधियाना ट्रैफिक पुलिस का अनूठा अंदाज:ट्रैफिक नियमों की पालना करने वालों पर एसीपी ने बरसाए फूल, सेंटा भी रहे साथ

पंजाब के लुधियाना में आज ट्रैफिक पुलिस ने अनूठे अंदाज में पब्लिक को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। स्कूटर, मोटर साइकिल व अन्य वाहन चलाने वाले जो लोग ट्रैफिक नियमों की पालना कर रहे थे उन्हें एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने खुद गुलाब के फूल दिए और उन पर पुष्प वर्षा की। ट्रैफिक पुलिस के साथ एक व्यक्ति सेंटा क्लाउज की ड्रेस पहने हुए था और ट्रैफिक पुलिस जिसे फूल दे रही थी सेंटा क्लाउज उन्हें क्रिसमस की बधाई दे रहा था। वहीं जो लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे थे उन्हें पुलिस की तरफ से नियमों को मानने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस ने फिरोजपुर रोड पर भाई बाला चौक में यह मुहिम चलाई। सेंटा क्लाउज व चार्ली चैंपियन ने किया जागरूक ट्रैफिक पुलिस के साथ इस मुहिम में सेंटा क्लाउज व चार्ली चैंपियन के वेश में दो लोग उपस्थित रहे। जो लोग नियमों की पालना कर रहे थे उन्हें सेंटा क्लाउज व चार्ली चैंपियन की तरफ से गिफ्ट के रूप में टॉफियां व अन्य सामान दिए गए। यही नहीं जो लोग नियमों की उल्लंघना कर रहे थे उन्हें ये दोनों जागरूक कर रहे थे और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे थे। लुधियाना में लोग कर रहे नियमों का पालन एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने बताया कि लुधियानवियों के प्रति लोगों के मन में एक ऐसी धारणा बन चुकी थी कि वो ट्रैफिक नियमों की परवाह नहीं करते। उन्होंने बताया कि यह धारणा गलत साबित हो रही है और अब लोगों ने ट्रैफिक लाइट्स पर स्टॉप लाइन के पीछे खड़े होना सीख लिया है। कार ड्राइवर्स सीट बेल्ट लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाई बाला चौक में लोगों को गुलाब दिए गए और उन पर पुष्प वर्षा की गई ताकि उन्हें देखकर अन्य लोग भी रोड सेफ्टी के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि आज किसी का चालान नहीं किया गया सभी को जागरूक किया गया। नए साल के लिए एसीपी की चेतावनी एसीपी गुरदेव सिंह ने कहा कि नए साल का सेलिब्रेशन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर जाते हैं और पार्टियां करते हैं। पार्टियों में शराब पी लेते हैं और उसके बाद कार चलाकर घर जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसा बिल्कुल न करें। अगर आपको पार्टी में जाना है तो एक व्यक्ति शराब न पिए और वही गाड़ी चलाए। खुशियों भरा दिन कहीं मातम न बदले जाए एसीपी ने लोगों से अपील की है कि नए साल पर किसी को भी शराब पीकर गाड़ी चलाने नहीं दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी नाकेबंदी करेगी। जो भी व्यक्ति शराब पीए में कार चलाता हुआ पकड़ा गया तो उसका चालान काट दिया जाएगा। उन्होंने कि ऐसा कोई काम न करें कि खुशियों का यह दिन परिवार को मातम के तौर पर न मनाना पड़े।