लुधियाना में बनेंगे दो महत्वपूर्ण अंडरपास:बिट्टू बोले-कैलाश नगर और जस्सियां की कनेक्टिविटी होगी बेहतर, 23 करोड़ की है परियोजना

पंजाब के लुधियाना में जल्द दो महत्वपूर्ण अंडरपास बनने जा रहे है। इससे हाईवे पर जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी और लोग सुरक्षित सड़क से कैलाश नगर और जस्सियां रोड से कनेक्ट हो जाएंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज जानकारी साझा की है। बिट्टू ने कहा कि लुधियाना क्षेत्रों के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लुधियाना से जालंधर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो महत्वपूर्ण अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में यातायात की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। 23 करोड़ की है परियोजना कैलाश नगर के पास आने-जाने वाले ट्रैफिक के लिए दो 15-मीटर के अंडरपास बनाए जाएंगे। इससे भीड़ कम होगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसी तरह जस्सियां रोड हाईवे नजदीक भी जरूरी अंडरपास बनेगा जो ट्रैफिक की रुकावट को दूर करेगा। इन परियोजनाओं के लिए 23 करोड़ की लागत लगेगी। परियोजनाओं में सर्विस लेन को भी 7 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर की गई है। यह प्रयास यातायात की बड़ी समस्याओं को हल करेगा और यात्रियों को बहुत राहत प्रदान करेगा। इन परियोजनाओं के अगले एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। बिट्टू ने कहा कि लुधियाना ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इसलिए मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि केन्द्र सरकार से पंजाब और लुधियाना के लिए कुछ न कुछ सौगात लेकर आता रहूं।