लुधियाना में वोटर लिस्ट में वोट कैंसिल की मोहर:डीसी बोले, किसी के वोट कैंसिल नहीं हुए, मोहर किसने लगाई जांच होगी

लुधियाना जिले में मतदाता सूचियों को लेकर सुबह मतदान केंद्रों में जमकर हंगामा हुआ। मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्र के अंदर गए और वहां से उन्हें वापस लौटाया गया कि उनकी वोट कट चुकी है। लोगों ने जब विरोध किया उन्हें सूची दिखाई गई जिसमें उनके नाम पर कैंसिल की मोहर लगी थी। मतदाता सूचियों में नाम कटने को लेकर लुधियाना के सबद्दी कला, भादला नीचा गांव समेत कई गांवों में लोगों ने शिकायतें की हैं। कुछ मतदान केंद्रों के बाहर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। बाद में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद उन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। राजनीति दलों का आरोप, उन्हें पुरानी सूचियां दी गई वोटर सूची में से नाम काटे जाने की शिकायत सबसे पहले सबद्दी कला से सामने आई। वहां पर कुछ मतदाता जब स्कूल में बने बूथ पर मतदान करने गए तो अंदर से कहा गया कि उनका नाम सूची में नहीं है। एक महिला मतदाता ने जब अंदर बैठे एक पार्टी के एजेंट से पूछा तो उसने लिस्ट दिखाई उसमें कई लोगों के नाम के आगे लाल रंग की कैंसिल वाली मोहर लगी थी। महिला व अन्य लोगों ने बाहर बैठे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने नारेबाजी की और उसके बाद बीएलओ को बाहर बुलाया। नारेबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर गए। बीएलओ ने उन्हें बताया कि उनके नाम काटे नहीं गए हैं। उसके बाद मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सके। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप, आप को नई लिस्टें दी बाकी को पुरानी अकाली दल के उम्मीदवार अमन सबद्दी ने आरोप लगाया कि इलेक्शन दफ्तर से उम्मीदवारों को जो वोटर सूचियां उपलब्ध करवाई वो पहले 2024 की थी। दोबारा उन्हें 2023 की लिस्ट सौंपी गई। उन्होंने कहा कि उन दोनों लिस्टों में जिनके नाम थे वो जब वोट देने गए तो उन्हें कहा गया कि वोट कैंसिल हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन ने आप एजेंटों को 2025 की लिस्टें दी और बाकी को पुरानी। भादला नीचा गांव में भी जमकर हुआ हंगामा लुधियाना के खन्ना तहसील के अधीन आने वाले भादला नीचा गांव में भी मतदाता सूची को लेकर हंगामा हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक वहां पर मतदान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि अंदर जो लिस्टें थी उनमें उनके नाम के आगे कैंसिल की मोहर लगी थी। जिसकी वजह से उन्हें बाहर भेज दिया। जब लोगों ने हंगामा किया तो बीएलओ ने बाहर आकर बताया कि किसी के नाम नहीं काटे गए। प्रशासन के अधिकारी मौके पर आए और उन्होंने बीएलओ से लिस्टें लेकर उनकी कॉपियां राजनीतिक दलों को दी। उसके बाद वहां पर भी मतदान हो सका। बद्दोवाल में भी लिस्टों में नाम को लेकर हुआ विवाद बद्दोवाल में बने पोलिंग बूथ पर भी कई लोगों को मतदान केंद्रों में यह कहा गया कि उनके नाम वोटर सूचि से हटा दिए गए हैं। जिसके बाद लोगों में भारी रोष देखने को मिला। उसके बाद राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अफसरों से संपर्क किया और अफसर मौके पर पहुंचे। यहां भी अफसरों के हस्तक्षेप के बाद मतदान शुरू हुआ। फुल्लांवाल में भाजपा ने उठाए वोटर सूची पर सवाल लुधियाना के गांव फुल्लांवाल स्थित बाल ज्योति स्कूल से उस समय तनावपूर्ण हालात सामने आए, जब एक उम्मीदवार की वोट कथित तौर पर काटे जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जानबूझकर उनके उम्मीदवार की वोट काटी गई, जिसके बाद मौके पर भारी रोष देखने को मिला। हंगामे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और चुनावी अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी की। हालात उस समय और बिगड़ गए जब भाजपा कार्यकर्ता अधिकारियों से बहस करते नजर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और माहौल को शांत करने के लिए कार्यकर्ताओं को समझाया। पुलिस की समझाइश के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे इस पूरे मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे वोटर सूची में कैंसिल की मोहर लगाने वालों की होगी जांच लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा कि वोटर सूची में नाम कैंसिल होने की शिकायत उन्हें भी मिली थी। उन्होंने बताया कि किसी का नाम भी मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है। कई जगहों पर मतदाताओं के वोट दूसरे बूथ पर शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में कैंसिल की मोहर किसने लगवाई इसकी जांच की जाएगी।