कनाडा में लुधियाना की महिला का देवर ने किया कत्ल::मनदीप कौर मूलत: गुज्जरवाल की थी, आरोपी देवर गुरजोत सिधवां बेट का रहने वाला

लुधियाना के गुज्जरवाल की रहने वाली मनदीप कौर की हत्या कनाडा के डेल्टा शहर में उसके ही देवर गुरजोत सिंह ने कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गुरजोत सिंह मूलत: लुधियाना के सिधवां बेट के लोधीवाल गांव का रहने वाला है। दोनों कनाडा के पीआर हैं। डेल्टा पुलिस के अनुसार 26 अक्तूबर को रात के 11:20 बजे हाईवे 17 के 7000 ब्लॉक में एक कार दुर्घटना हुई और उसके बाद कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कार का जायजा लिया तो उसमें एक महिला थी जो जलने के कारण मर चुकी थी। महिला की पहचान 30 वर्षीय मनदीप कौर निवासी डेल्टा थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि देवर ने भाभी का कत्ल किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दूसरे दर्जे के कत्ल का मामला दर्ज किया। 25 नवंबर को डेल्टा पुलिस ने इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की और कोर्ट ने चार्ज फ्रेम कर दिए। डेल्टा पुलिस की क्राइम ब्रांच व ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने की मामले की जांच इस मामले की जांच में कई विभाग शामिल हुए। जिनमें डेल्टा मेजर क्राइम सेक्शन, ट्रैफिक डिपार्टमेंट और के-9 यूनिट शामिल थे। जांच के दौरान यह पता चला कि हालात संदिग्ध हैं। इसके बाद इस केस को हत्या की जांच में बदल दिया गया। जांच में सामने आया कि गुरजोत सिंह ने पहले अपनी भाभी की कार का एक्सीडेंट किया और उसके बाद कार को आग लगा दी। उस पर मानव अवशेषों के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप (क्रिमिनल कोड की धारा 182(बी)) लगाया गया। 25 नवंबर को क्राउन काउंसिल ने क्रिमिनल कोड की धारा 235(1) के तहत दूसरे दर्जे के कत्ल का एक और आरोप मंजूर कर लिया। इसी साल हुई थी मनदीप कौर की शादी मनदीप पहले कनाडा के एडमेंटन शहर में रहती थी और इसी साल शादी के बाद अपने ससुराल परिवार के साथ रहने डेल्टा शहर में आ गई। मनदीप कौर के पिता जगदेव सिंह ने बताया कि उसकी शादी सात मार्च को सिधवां बेट के गांव लोधीवाल के अनमोल जीत के साथ हुई थी। 26 अक्तूबर को फोन आया कि मनदीप का एक्सीडेंट हो गया उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को उन्हें फोन आया कि मनदीप का एक्सीडेंट हो गया और उसकी अस्पताल में मोत हो गई। उन्होंने आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। लेकिन उनके बेटे हैरी ने इसकी जांच के लिए पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अंतिम संस्कार रोका और फिर जांच शुरू की। 16 नवंबर को अंतिम संस्कार और अंतिम अरदास भी कर दी गई| उन्होंने बताया कि डेल्टा पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी को न्याय मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि देवर ने कार एक्सीडेंट करवाकर कार को आग लगवाई।