नवजोत कौर सिद़्धू का सरकार के खिलाफ ट्वीट-वार:सीएम, रिटायर्ड-जज, वकीलों से नशा तस्करों, भूमि माफियाओं के केस न लेने का आग्रह
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू लगातार पंजाब सरकार पर ट्वीट के जरिए अटैक कर रही हैं। नवजोत कौर ने फिर X हैंडल पर दो ट्वीट किए और सरकार पर तीखे हमले किए। ट्वीट वार के जरिए नवजोत कौर सिद्धू सीएम भगवंत मान, कैप्टन अमरिंदर सिंह व सुखबीर बादल को निशाने पर ले रही हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, नशा तस्करी, गौवंश संरक्षण और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ सभी रिटायर्ड जजों सीनियर व जूनियर एडवोकेट से आग्रह किया गया है कि वे नशा तस्करों और भूमि माफियाओं का पक्ष लेने वाले किसी भी मामले को स्वीकार न करें। फिर पूछा सीएम से, सुखविलास को बचाने की कोशिश क्यों हो रही नवजोत कौर सिद्धू ने एक दिन पहले ट्वीट करके सीएम मान से शिवालिक रेंज में हुए कब्जों पर सवाल पूछे थे और कहा था कि आखिर वो कब्जा करने वालों को क्यों बचा रहे हैं? आज फिर उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि शिवालिक रेंज में सुखविलास और अन्य अतिक्रमणों को बचाने की कोशिश क्यों हो रही है? उन्होंने कहा है कि शिवालिक रेंज की भूमि को सुरक्षित रखा जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया गया है कि इन क्षेत्रों में पर्यावरण-अनुकूल परियोजनाएं शुरू की जाएं, जिससे सरकार की आय बढ़े और भविष्य में नियंत्रित कानून-व्यवस्था के तहत व्यापार व उद्योग को सुविधाएं दी जा सकें। सिद्धू ने सरकारी जमीन बेचने का खुला विरोध भी दर्ज किया गया है। पंजाब के लोग खुद को असुरक्षित व भयभीत महसूस कर रहे कानून-व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताते हुए सिद्धू ने कहा गया है कि जमीनी स्तर पर पंजाब के लोग खुद को महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वे अपनी निडर और पूरी तरह ईमानदार पुलिस फोर्स का उपयोग कर कानून को हाथ में लेने वालों, जबरन वसूली और हत्याओं पर सख्ती से काबू पाएं। सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाए सरकार नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि पंजाब में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो रहा है उसे बचाना बेहद जरूरी है। खासतौर पर गौवंश के लिए चिन्हित लगभग 1.25 लाख एकड़ सरकारी भूमि को वापस लाकर बेसहारा पशुओं को वहां पर शिफ्ट किया जाए ताकि सड़कों पर घूम रहे पशुओं की सुरक्षा भी हो और लोगों की जान को भी खतरा न हो। टैगिंग के बावजूद नहीं पकड़े जा रहे पशुओं के मालिक नवजोत कौर सिद्धू का कहना है कि पंजाब में पशुओं की टैगिंग हो चुकी है और उसके बाद भी पशुओं को सड़क पर छोड़ा जा रहा है। सरकार टैगिंग के बावजूद मालिकों को नहीं ट्रेस कर रही। टैग के जरिए मालिकों को ट्रेस किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए भी कठोर कदम उठाए जाएं।



