लुधियाना जुटेंगी 60 से ज्यादा NGO:डीसी ने लॉन्च किया पंजाब NGO एक्सपो, 31जनवरी-1फरवरी को PAU में मेला
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
पंजाब के लुधियाना सोशल डेवलपमेंट को नई दिशा देने के लिए प्रशासन NGO को साथ लेकर चलेगा। जिला प्रशासन NGO के साथ मिलकर लुधियाना में NGO-EXPO-2026 लगाने जा रहा है। इसमें पंजाब भर से 60 NGO शामिल होंगी। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने पंजाब NGO एक्सपो 2026 लॉन्च की। एक्सपो लॉन्च करने के लिए बचत भवन में कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी सिटी नीड्स और प्रशासन ने की। इस मौके पर 80 से अधिक NGOs, इंडस्ट्री एसोसिएशन और संस्थानों ने हिस्सा लिया। डीसी हिमांशु जैन और नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों ने पंजाब NGO एक्सपो 2026 की औपचारिक घोषणा की। यह राज्य-स्तरीय आयोजन 31 जनवरी और 1 फरवरी को PAU ग्राउंड में होगा। इस एक्सपो का उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं को एक साझा मंच देना है, जहां NGOs, CSR बॉडीज़, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी विभाग मिलकर अपनी उपलब्धियां, इनोवेशन व समाज की जरूरतों को सांझा करेंगे। डीसी ने बनाई एक्सपो के लिए कमेटी, सेखों को सौंपी जिम्मेदारी डीसी ने जिला प्रशासन की तरफ से इस एक्सपो के संचालन के लिए एक एक्जीक्यूटिव कमेटी भी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता असिस्टेंट कमिश्नर जगदेव सिंह सेखों करेंगे और DDF अम्बर बंदोपाध्याय भी इसमें शामिल हैं। यही कमेटी एक्सपो में स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया संभालेगी। असिस्टेंट कमिश्नर जसदेव सेखों ने कहा कि यह एक्सपो पंजाब में सामाजिक बदलाव का सबसे बड़ा मंच बनेगा। इससे NGOs को व्यापक पहचान, सहयोग और CSR जुड़ाव के नए अवसर मिलेंगे। CITYNEEDS ने पेश किए एक्सपो के प्रमुख आकर्षण: NGO को पहले शेयर करनी होगी अपनी कारगुजारी आयोजकों का कहना है कि जो भी NGO एक्सपो में भाग लेंगी उन्हें पहले अपनी कारगुजारी कर रिपोर्ट देनी होगी। जो संस्थाएं वास्तव में काम कर रही हैं उनको ही इस एक्सपो में शामिल किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि पंजाब भर से लोग इसमें शामिल हो सकेंगे। NGO ऐसे करें रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशासन ने एक रजिस्ट्रेशन लिंक व संपर्क सूत्र जारी किया है। NGO रजिस्ट्रेशन लिंक: https://ngoexpo.cityneeds.info संपर्क: 8289066979 (CityNeeds कोऑर्डिनेशन टीम)



