ब्लॉक समिति नामांकन रद्द करने पर शिअद ने उठाए सवाल::शिअद ने लगाए आरोप, कई जिलों में विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी हो गई। कई जिलों में बड़ी गिनती में उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के नामांकन रिजेक्ट किए गए। उन्होंने कहा कि तरनतारन, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर समेत कई जिलों में विपक्षी दलों के सभी उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं और सिर्फ आप के उम्मीदवारों के नामांकन योग्य पाए गए। उन्होंने कहा कि क्या ऐसा हो सकता है कि सिर्फ आप उम्मीदवारों के फार्म ठीक भरे गए और बाकियों ने गलत कर दिए। उन्होंने कहा कि इसकी लड़ाई वो इलेक्शन कमिशन से लेकर कोर्ट तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को ऐसा ही करना था तो चुनाव ही नहीं करवाते और आप के उम्मीदवारों को नोमिनेट कर देते। कलानौर ब्लॉक समिति में 19 में से 17 जोनों में विरोधी दलों नामांकन रद्द गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक हलके में ब्लॉक समिति कलानौर में शुक्रवार देर रात उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। जिसमें कांग्रेस, अकाली दल और आजाद उम्मीदवारों के बड़ी संख्या में नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। 19 जोन में दाखिल 68 नामांकन में से 46 रद्द कर दिए गए। केवल 22 उम्मीदवार ही योग्य पाए गए, जबकि 46 नामांकन खारिज कर दिए गए। 17 जोन तो ऐसे हैं जिनमें प्रमुख विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं और आप उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ठीक पाए गए। ऐसे में आप के उम्मीदवारों की राह आसान हो गई। कलानौर में विपक्षी दलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। कलानौर में ब्लॉक समिति के नामांकन की स्थिति जोन वाइज उम्मीदवारों के नामांकनों की स्थिति, जानिए: विपक्ष का आरोप, आप को जिताने के लिए हुआ खेल शिअद नेता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर का कहना है कि यह खेल प्रशासन ने आप उम्मीदवारों को जिताने के लिए खेला है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पर्चे रद्द करके उन्हें चुनाव मैदान से हटा दिया है ताकि आप के उम्मीदवार आसानी से जीत सकें। जोन वाइज उम्मीदवारों के नामांकन की स्थिति: जोन 1. कांग्रेस: रद्द, अकाली दल: रद्द, आजाद: रद्द, ​​​​​​​ AAP: 1 उम्मीदवार योग्य जोन 2. कांग्रेस: रद्द, अकाली दल: रद्द, ​​​​​​​ AAP: 1 योग्य, आजाद: 1 योग्य जोन 3. कांग्रेस: रद्द, अकाली: रद्द, आजाद: रद्द, AAP: 1 योग्य, आजाद: 1 योग्य जोन 4–8: अधिकांश विपक्षी पर्चे रद्द, AAP के उम्मीदवार योग्य पाए गए। जोन 9 : आप समेत सभी दलों के पर्चे रद्द जोन 10–16: AAP के उम्मीदवारों के पर्चे योग्य, कांग्रेस+अकाली दल के अधिकतर पर्चे रद्द। जोन 17 : कांग्रेस: रद्द, अकाली: रद्द, ​​​​​​​ AAP: कोई पर्चा ही नहीं जोन 18–19​​​​​​​ :AAP उम्मीदवार योग्य, कांग्रेस/आजाद के पर्चे रद्द शिकायत करने आए तो कमिशन में कोई उपलब्ध नहीं अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि वो शिकायत करने स्टेट इलेक्शन कमिशन के दफ्तर में गए थे। लेकिन वहां पर कोई भी अधिकारी उपलब्ध नहीं था। उन्होंने बताया कि सिर्फ एक क्लास फोर कर्मचारी वहां पर उपस्थित मिले। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार दफ्तर में अफसर उपस्थित होने चाहिए थे।