PSEB ने बढ़ाया बोर्ड परीक्षाओं का डिफिकल्टी लेवल:पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बदला 8वीं, 10वीं और 12वीं क्लास के प्रश्नपत्रों का पैटर्न

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ही बोर्ड परीक्षाओं का डिफिकल्टी लेवल बढ़ा दिया है। बोर्ड ने 8वीं, 10वीं और 12वीं क्लास की वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों का पैटर्न भी बदल दिया है। बोर्ड की तरफ जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब आसान प्रश्नों की संख्या में 10 फीसदी की कटौती कर दी और मुश्किल प्रश्नों की संख्या 10 फीसदी बढ़ा दी। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक अब प्रश्न पत्रों को अधिक व्यावहारिक, विचारशील और गुणात्मक बनाने की दिशा में कदम उठाये गए हैं। बोर्ड ने शिक्षा विभाग के डायरेक्टर व निजी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को भी जानकारी दे दी है। इस शिक्षा सत्र से स्टूडेंट के लिए बोर्ड परीक्षाओं में स्कोर करना मुश्किल हो जाएगा। स्टूडेंट्स को पढ़ने होंगे पूरे चैप्टर परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब सिर्फ टेक्स्ट बुक के एक्सरसाइज वाले प्रश्नों को याद करके स्टूडेंट्स का काम नहीं चलेगा। उन्हें अब पूरा चैप्टर पढ़ना पड़ेगा क्योंकि 25 प्रतिशत प्रश्न चैप्टर के बीच में से पूछे जाएंगे। ऐसे में अब उन्हें पूरा चैप्टर पढ़ना होगा। टीचर्स को निर्देश, बच्चों को नए पैटर्न के हिसाब से करवाएं तैयारी शिक्षा विभाग ने स्कूल टीचर्स को हिदायतें दी हैं कि स्टूडेंट्स को अब नए पैटर्न के हिसाब से तैयारी करवाएं। उन्हें अब सिर्फ रट्‌टा न मरवायें। टीचर्स को भी अब क्लासरूम में पूरा चैप्टर पढ़ाना होगा और उसमें से अपने स्तर भी कुछ प्रश्न तैयार करवाने होंगे। 100 प्रतिशत अंक आने पर हुए पैटर्न पर सवाल खड़े पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं में पिछले कुछ सालों से कई विद्यार्थियों के100 प्रतिशत अंक आ रहे थे जिसकी वजह से बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न पर सवाल खड़े हो रहे थे। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो इसी वजह से परीक्षाओं का डिफिकल्टी लेवल बढ़ाया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने क्या बदलाव, जानिए: Objective प्रश्नों में कटौती: अब तक परीक्षा में 40 प्रतिशत प्रश्न objective होते थे। लेकिन 2025-26 से ऑब्जेक्टिव प्रश्न 40 प्रतिशत के बजाय 25 प्रतिशत ही होंगे। एक्सरसाइज के प्रश्नों से आएंगे 75 प्रतिशत प्रश्न: बोर्ड परीक्षा में अब तक सभी प्रश्न टेक्स्ट बुक के एक्सरसाइज वाले प्रश्नों में से आते थे। अब 75 प्रतिशत प्रश्न टेक्स्ट बुक के एक्सरसाइज वाले प्रश्नों में से आएंगे और 25 प्रतिशत प्रश्न चैप्टर के बीच में से आएंगे। डिफिकल्टी लेवल में हुआ यह बदलाव: अब तक प्रश्न पत्रों का डिफिकल्टी लेवल इस तरह से सेट था। 40 प्रतिशत प्रश्न औसत से आसान, 40 प्रतिशत प्रश्न औसत और 20 प्रतिशत प्रश्न औसत से ज्यादा मुश्किल होते थे। अब औसत से आसान 30 प्रतिशत, औसत 40 प्रतिशत और औसत से मुश्किल 30 प्रतिशत प्रश्न होंगे।