राजा वड़िंग का केंद्र पर ड्रॉ चोरी करने आरोप::संसद में शून्यकाल के लिए नहीं निकलते विपक्षी सांसदों के ड्रा, दुबे रोज बोलते हैं

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान व लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मोदी सरकार पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। राजा वड़िंग ने कहा कि मोदी सरकार वोट चोरी तो करती है लेकिन उन्हें शक है कि सरकार संसद के शून्यकाल के ड्रॉ भी चोरी करती है। राजा वड़िंग ने कहा कि विपक्षी सांसदों के 15-15 दिन तक कई बार शून्य काल के ड्रॉ नहीं निकलते हैं जिसकी वजह से वो अपने सवाल संसद में नहीं रख पाते हैं। जिनके निकलते भी हैं उनको एक मिनट के बाद बैठा दिया जाता है या माइक बंद कर दिया जाता है। जबकि बीजेपी के निशिकांत दुबे रोज बोलते हैं। उनका ड्रॉ रोज कैसे निकलता है। वडिंग ने कहा कि अपने क्षेत्र के मुद्दे नहीं उठा पाता राजा वड़िंग ने कहा कि संसद में शून्यकाल हो या प्रश्नकाल उसमें बोलने के लिए विपक्षी सांसदों को पर्याप्त समय नहीं मिलता है। जिसकी वजह से वो अपने क्षेत्र के मुद्दे नहीं उठा पा रहे। उन्होंने कहा कि यही कुछ पंजाब विधानसभा में भी हो रहा है। वड़िंग ने कहा कि संसद में जब वो बोलते हैं तो उन पर कैमरे नहीं होते। ऐसे में लोगों को लगता है कि कांग्रेस चुप बैठी है। सरकारों का बड़ा रोल है, गैंगस्टरों का इस्तेमाल करती हैं पंजाब में बढ़ते गैंगस्टर कल्चर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने एक इंटरव्यू में केंद्र व राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राजा वड़िंग ने कहा कि सरकारें गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रही हैं। नाम नहीं लूंगा बड़ा विवाद हो जाएगा पर सरकारों का बड़ा रोल है। राजा वड़िंग ने कहा कि उन्होंने संसद में कहा कि लॉरेंस विश्नोई को किसी सूबे की पुलिस पूछताछ के लिए नहीं ले जा सकती। गुजरात सरकार ने एक कानून बना दिया कि लॉरेंस विश्नोई को पूछताछ के लिए किसी दूसरे राज्य में नहीं ले जाया जा सकता। राजा वड़िंग ने कहा कि लॉरेंस विश्नोई का इंटरव्यू पुलिस एक टीवी करवाती है जिससे साफ है कि गैंगस्टरों को सरकारों का सरंक्षण प्राप्त है। राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था बेहद खराब है। एक दिन पहले मोहाली में एक कबड्‌डी प्लेयर को सरेआम गोली मार दी। इससे ज्यादा खराब लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति क्या हो सकती है। पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक राजा वड़िंग का कहना है कि नवजोत कौर सिद्धू उनकी बड़ी बहन हैं। इसलिए उनके लिए वो कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर एक घर में पांच लोग होते हैं तो मुखिया बनने की कोई भी सोच सकता है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों में इस तरह का माहौल है लेकिन पंजाब में कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है जबकि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है। परिवार का सदस्य गलती करता है डांटना पड़ता है राजा वड़िंग ने नवजोत कौर सिद्धू का नाम लिए बिना कहा कि जब परिवार का कोई सदस्य गलती करता है और वह गलती बार बार करता है तो उसे डांटना भी पड़ता है और पनीशमेंट भी देनी पड़ती है। यही कुछ परिवार में होता है और यही कुछ पार्टियों में होता है। बुजुर्ग नहीं मेरे संपर्क नौजवान हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब कांग्रेस की तारीफ की तो उसके बाद से पंजाब में इन दिनों बहस छिड़ी हुई है। हालांकि कैप्टन और उनकी परिवार की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि कैप्टन बीजेपी में हैं और बीजेपी में रहेंगे। सुखजिंदर सिंह रंधावा, औजला जैसे नेताओं ने कैप्टन की तारीफ की तो कांग्रेस में भी हलचल मच गई। कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे कोई बुजुर्ग नेता संपर्क में नहीं हैं। हाईकमान से होंगे तो वो जाने। राजा वड़िंग ने कहा कि उनके संपर्क में बुजुर्ग नहीं बल्कि नौजवान हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी चली तो वो 2027 विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर ऐसे लोगों को चुनाव लड़ाएंगे जो पहली बार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंेन कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें नेता बनाया तो उनका मकसद भी है कि वो युवा आगे आएं जो कि लोगों का दुख दर्द समझते हैं। 6 साल में मां और 9 साल में पिता को खोया राजा वड़िंग ने कहा कि उनकी कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं थी। उनकी मां की मौत तब हो गई थी जब वो 6 साल के थे और पिता की मौत 9 साल की उम्र में हो गई थी। कभी सोचा भी नहीं था कि नेता बनूंगा। कॉलेज में इलेक्शन लड़ा और जीत गया तो मन में आया कि एमएलए बनना है। राहुल गांधी ने मुझे मौका दिया और मैं तीन बार एमएलए और एक बार सांसद बन गया। लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता था राजा वड़िंग ने कहा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे क्योंकि वो गिदड़बाहा से विधायक थे। पार्टी ने कहा कि लुधियाना से चुनाव लड़ना है तो पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ा। अगर अब पार्टी कहेगी कि राजा वड़िंग ने अब चुनाव नहीं लड़ना है और पार्टी की सेवा करनी है तो राजा वड़िंग उसके लिए भी तैयार है।