इलेक्शन ड्यूटी पर जाते हुए टीचर-दंपत्ति की मौत का मामला::पंजाब के टीचर्स में भारी रोष, आज फूकेंगे जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान ड्यूटी पर जाते हुए टीचर दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से टीचर्स में भारी रोष है। पंजाब भर के 15 प्रमुख टीचर यूनियनों ने एकजुट होकर संघर्ष का ऐलान किया है। आज टीचर्स यूनियन सभी जिलों में जिला मुख्यालयों में सरकार का पुतला फूंकेंगे। टीचर्स यूनियन का आरोप है कि जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान सरकार व चुनाव आयोग ने ठीक प्रबंध नहीं किए थे। उन्होंने कहा कि प्रबंध ठीक न होने के कारण चुनाव ड्यूटी कर रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बार बार कहने के बाद भी सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ जिससे टीचर्स में भारी गुस्सा है। मोगा और मूनक की घटनाओं ने झकझोरा मोगा जिले के गांव संगतपुरा के पास चुनाव ड्यूटी पर जाते समय घनी धुंध के कारण कार के नहर में गिरने से जसकरण सिंह भुल्लर और उनकी पत्नी कमलजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह मूनक में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहीं राजवीर कौर और उनके पति मलकीत सिंह की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं। टीचर्स यूनियन की प्रमुख मांगें -मोगा हादसे में मृत शिक्षक जसकरण सिंह और कमलजीत कौर के परिजनों को 2-2 करोड़ रुपये मुआवजा, बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च और बालिग होने पर सरकारी नौकरी दी जाए। -मूनक हादसे में घायल राजवीर कौर के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए और 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही अन्य घायल शिक्षकों का इलाज भी सरकारी खर्च पर कराया जाए। -चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षकों और बीएलओ पर दर्ज की गई एफआईआर और कारण बताओ नोटिस तुरंत रद्द किए जाएं। - बीएलओ (Booth Level Officers) को चुनाव ड्यूटी से स्थायी रूप से मुक्त किया जाए। -भविष्य में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी उनके निवास या कार्यरत ब्लॉक के भीतर ही लगाई जाए। जबरदस्ती और एफआईआर बर्दाश्त नहीं शिक्षक नेताओं का आरोप है कि कई जिलों में डिप्टी कमिश्नरों ने चुनाव आयोग की हिदायतों को नजरअंदाज करते हुए जबरन ड्यूटियां लगाईं और मजबूरीवश उपस्थित न हो पाने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर पुलिस केस दर्ज करने के आदेश दिए गए। इसे शिक्षक वर्ग ने धक्केशाही करार दिया है। स्कूलों की छुट्टी के बाद करेंगे अर्थी फूक प्रदर्शन टीचर यूनियनों का कहना है कि मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद सभी टीचर्स अपने अपने जिलों में जिला मुख्यालयों पर जाकर अर्थी फूक प्रदर्शन करेंगे और डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र देंगे। यूनियन नेताओं ने टीचर्स से अपील की है कि वो दिवंगत टीचर को न्याय दिलाने के लिए इस प्रदर्शन में जरूर शामिल हों।



