छोटा सिद्धू’ ट्रैक्टर चलाते नज़र आया:पंजाबी गायक मूसेवाला की हवेली का वीडियो; पिता बलकौर ने शेयर किया, फैंस बोले- ये बच्चा नहीं विरासत है

पंजाब के सिद्धू मूसेवाला की हवेली से एक वीडियो सामने आया है, जिसने लाखों दिलों को फिर से धड़का दिया है। दिवंगत पंजाबी स्टार सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई छोटा शुभदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। छोटा शुभदीप का पहली वीडियो से करीब दो महीने बाद सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और देखते ही देखते इंटरनेट पर छोटा सिद्धू नाम की ही धूम मच गई। रील शेयर करते हुए पिता बलकौर सिंह ने पंजाबी में लिखा: ਲੰਮੇ ਪੈਡੇ ਨੇ,ਥੱਕਣਾ ਕਿਉ ਰੱਬ ਪਰਖਦਾ,ਅੱਕਣਾ ਕਿਉ (रास्ते लंबे हैं,तो थकना क्यों भगवान परखता है इसलिए रुकना क्यों) ट्रैक्टर की ड्राइविंग वीडियो में छोटा शुभदीप हरे रंग के छोटे ट्रैक्टर पर बैठा है। ट्रैक्टर के आगे लगी बड़े सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर है, जिसे देखकर फैंस भावुक हो उठे। ऐसा लग रहा है कि जैसे समय थोड़ी देर के लिए पलट गया हो और लोगों को एक बार फिर अपना सिद्धू दिखाई दे गया हो। वीडियो में कई पल देखने को मिले पहले शॉर्ट में नजर आया कि छोटा शुभदीप हरे रंग के छोटे ट्रैक्टर पर बैठा है। दूसरी जगह वो पेड़ों के बीच खेलते,हंसते, भागते हुए नज़र आए। वही इस पूरी वीडियो में बैकग्राउंड में चल रहे सिद्धू मूसेवाला के गीत ने इस छोटे-से वीडियो को और भी भावुक बना दिया। फैंस ने कर दी कमेंट्स की बरसात जैसे ही वीडियो अपलोड हुआ कमेंट सेक्शन पूरी तरह भर गया। हजारों फैंस ने वही पुराना प्यार दिखाया । कुछ लोगों ने कमेंट किया तबाही पर तबाही कभी नया गाना कभी छोटा सिद्धू की रील जल्दी वड्डा हो पुत्त मरन तो पहलां इक वार सिद्धू नूं फेर देखना ऐ। वड्डे ने हैटरां दे नाक च दम किता सी हुण छोटा वी आ गया। बा कमाल lyrics,बा कमाल आवाज़ पूरी टीम ने दिल जीत लिया। जिन्होंने यह गीत बनाया उन्हें सलाम सिद्धू भाई की याद ताज़ा हो गई। बलकौर सिंह का पोस्ट वीडियो सिर्फ एक रील नहीं यह सिद्धू मूसेवाला की विरासत का जारी रहना है। बलकौर सिंह के चेहरे की मुस्कान में जहां अपने छोटे बेटे की खुशी है वहीं कहीं गहरे भीतर बड़े बेटे की याद भी। और फैंस वो छोटे शुभदीप में अपने लाडले सिद्धू की झलक साफ देख रहे हैं। रील पर बरसा फैंस का प्यार सिर्फ एक दिन में इस रील ने हर तरफ धूम मचा दी। आँकड़े खुद बता रहे हैं कि फैंस ने छोटे सिद्धू पर कितना प्यार लुटाया जिसमे 1.3 मिलियन लाइक्स, 53.6K कमेंट, 24.1K दुबारा शेयर और 61.9K शेयर हुए यह वीडियो सिर्फ वायरल नहीं हुआ यह भावनाओं की लहर बनकर हर दिल तक पहुँचा।