रवनीत बिट्टू ने शेयर किया ट्रेन का स्पीड टेस्ट VIDEO:182 किलोमीटर|घंटा स्पीड पर दौड़ी बंदे भारत स्लीपर, पानी के गिलास तक नहीं गिरे
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
रेल मंत्रालय ने स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई बंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल कोटा से नागदा के बीच किया। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाईस्पीड ट्रेन की स्पीड टेस्ट का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में स्पीड मीटर पर बंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड 182 किलोमीटर प्रति घंटा तक नापी गई। बंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड 182 किलोमीटर प्रति घंटा होने के बाद भी ट्रेन में रखे गए पानी के गिलास भी सुरक्षित दिख रहे हैं। लाइव टेस्ट के दौरान रेलवे ने स्पीड मीटर के साथ चार गिलासों में पानी रखा है। जिसमें से तीन ग्लास नीचे रखे गए हैं एक गिलास को उन तीनों गिलासों के ऊपर रखा है। हाई स्पीड में भी गिलासों में रखे पानी में हल्की सी हलचल है जबकि गिलास पूरी तरह से सुरक्षित हैं। रेल राज्य मंत्री ने यह वीडियो शेयर करके कहा है कि बंदे भारत स्लीपर ट्रेन में लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। बिट्टू ने कुछ दिन पहले बंदे भारत स्लीपर ट्रेन के इंटीरियर को भी दिखाया था। हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल रहा सफल रवनीत सिंह बिट्टू का कहना है कि यह ट्रेन पूरी तरह से देश में निर्मित है और इसका जो ट्रायल कोटा व नागदा के बीच हुआ है। उन्होंने कहा है कि यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है। वीडियो से साफ है कि 180 की स्पीड से ये ट्रेन दौड़ रही है और ट्रेन में कोई हिलजुल भी नहीं है। ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं बिट्टू ने बताया कि इस ट्रेन में आरामदायक बर्थ, उन्नत सस्पेंशन प्रणाली, ऑटोमैटिक दरवाजे, मॉडर्न टायलेट, सीसीटीवी आधारित सुरक्षा, डिजिटल यात्री सूचना सिस्टम शामिल हैं। ये सुविधाएं यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी।



