एक रात में 6 दुकानों के शटर तोड़े, नकदी व कपड़े चुराए

भास्कर न्यूज |लुधियाना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल घंटा घर के नजदीक स्थित बत्रा कॉम्प्लेक्स में चार चोरों ने एक के बाद एक 6 दुकानों के शटर तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात सोमवार देर रात 1:30 बजे के करीब हुई है। इनमें से दो दुकानों से 5 लाख से अधिक की नकदी और सामान चोरी कर लिया गया। चोरों ने सबसे पहले कपड़े और चश्मे की दुकानों को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार एक दुकान से करीब 5 लाख कैश, जबकि दूसरी दुकान से 7000 नकद और कई महंगी जैकेट चोरी हुई हैं। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को वारदात का पता चला। पीड़ित दुकानदार विशाल अरोड़ा वासी सरूप नगर, सलेम टाबरी ने बताया कि उनकी बत्रा काम्प्लैक्स में लेंस ऑप्टिकल की 2 दुकानें हैं। दोनों का शट्टर तोड़कर 5 लाख की नकदी चुराई गई। वहीं, कपड़ों की दुकान के मालिक शिवा बिंद्रा ने बताया कि उनकी दुकान का शटर बीच से मुड़ा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि 7000 रुपये और कीमती कपड़े चुराए गए हैं। आसपास की अन्य दुकानों के शटर भी इसी तरह क्षतिग्रस्त मिले। कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर चार चोर साफ दिखाई दिए। फुटेज के मुताबिक, चारों आरोपी रात 1:30 बजे कॉम्प्लेक्स पहुंचे। एक चोर ने लोहे की रॉड से मेन शटर को टेढ़ा किया, जिसके बाद शटर आसानी से ऊपर उठा लिया गया। इसके बाद तीन चोर बेसमेंट में दाखिल हुए, जबकि एक बाहर सड़क पर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। अंदर जाकर चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में एसएचओ डिवीजन-1 बलविंदर सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज करते हुए अज्ञात पर केस दर्ज किया है। दो आरोपियों ने निहंगों के कपड़े पहने हुए थे।