पंजाब दे पुत्त बन के शीश महल के मजे:स्वाति मालीवाल बोली, दिल्ली के रिजेक्टेड EX-MLA पंजाब में बना रहे  रिटायरमेंट प्लान

दिल्ली एनसीआर से आम आदमी पार्टी की सांसद इन दिनों संसद में पंजाब के मुद्दों पर जमकर बोल रही हैं। पंजाब के मुद्दों के जरिए स्वाति मालीवाल को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व उनके सहयोगी नेताओं को घेरने का मौका मिल रहा है। स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में पंजाब में अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाया और उसके बहाने आप नेताओं को घेरा। राज्य सभा में अपने संबोधन में स्वाति मालीवाल ने कहा कि दल्ली के एक बड़े नेता जो खुद को दिल्ली का बेटा कहते थे आजकल अपनी सुविधा के लिए पंजाब दे पुत्त बन गए और दोबारा शीश महल की जिंदगी जी रहे हैं। स्वाति मालीवाल यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि दिल्ली के ज्यादातर रिजेक्टेड एक्स एमएलए पंजाब में बैठकर अपना रिटायरमेंट प्लान बना रहे हैं। इललीगल माइनिंग की जांच CBI-ED से करवाने की मांग स्वाति मालीवाल ने कहा कि पंजाब में बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों की शह पर Illegal Sand Mining पूरे जोरों-शोरों से चल रही है। मालीवाल ने माइनिंग घोटाले की CBI-ED जांच की माँग की है। उन्होंने कहा कि जांच में साफ़ हो जाएगा इस महा-भ्रष्टाचार में कौन कौन शामिल है। पैसे किस किस देश में पहुंचाया गया है। राज्यसभा में इललीगल माइनिंग पर स्वाति मालीवाल का भाषण: इललीगल माइनिंग से खोखली हो रही नदियां: स्वाति मालीवाल ने कहा कि पंजाब पर आज लगभग चार लाख करोड़ का कर्ज है। मुझे दुख के साथ इस सदन में कहना पड़ रहा है कि खुलेआम नदियों में सेंड माइनिंग चल रही है। हमारी नदियां सतलुज ब्यास रावी जो कभी समृद्धि का प्रतीक होती थी वो इललीगल माइनिंग की वजह से अंदर तक खोखली हो रही है। अंधेरे में ट्रकों में भरी जा रही हे पंजाब की रेत: पंजाब की रू और रेत रात के अंधेरे में ट्रकों में भरकर चोरी की जा रही है। अवैध माइनिंग से कई गांवों में नदी के किनारे कट रहे हैं। खेतों की जमीन कमजोर हो रही हैं। पुलों और सड़कों की नींव लगातार कमजोर हो रही हैं और उन पर खतरा बढ रहा है। 99 प्रतिशत रेवेन्यू की लूट हो गई: स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के एक बड़े नेता का वादा था कि रेत 5.5 रुपए प्रति क्यूबिक फीट मिलेगी पर लोग आज भी 35 से 40 रुपए प्रति क्यूबिक फीट के रेट पर खरीद रहे हैं। वादा था कि माइनिंग से 20 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू आएगा आया सिर्फ 200 करोड़ यानि 99 प्रतिशत रेवेन्यू की लूट हो गई। हाईकोर्ट ने कहा था, इललीगल माइनिंग से फ्लड आएंगे: मालीवाल ने राज्य सभा में कहा कि हाईकोर्ट ने जनवरी 2025 में आगाह किया था कि इललीगल माइनिंग से नदियों का फ्लो बिगड़ेगा और फ्लड आएंगे और हुआ वही। अगस्त 2025 में पंजाब में 40 साल की सबसे भयंकर बाढ़ आई। लाखों किसानों की फसलों परिवार व घर पानी में बह गए। पंजाब में मैनमेड डिजास्टर था: स्वाति मालीवाल ने कहा कि पंजाब की बाढ़ नेचुरल क्लाइमेटी नहीं थी बल्कि मैनमेड डिजास्टर था। एनजीटी हाईकोर्ट बार बार कह रहे हैं जियो सेंसिंग करो। जियो टेगिंग करो। सीएजी की रिपोर्ट कह रही है न सर्विलांस हुई और न ही मॉनिटरिंग। इललीगल सेंड माइनिंग का नेक्सस तोड़ना होगा: स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली का बेटा कहने वाले नेता आज कन्वीनिएंटली पंजाब दा पुत्त बन गए और वही दोबारा शीश महल की जिंदगी जी रहे हैं। दिल्ली के ज्यादातर रिजेक्टेड एक्स एमएलए पंजाब में बैठकर अपना रिटायरमेंट प्लान बना रहे हैं। पंजाब की जनता के साथ यह साफ साफ विश्वास घात है। मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि पंजाब में इललीगल माइनिंग की सीबीआई-ईडी जांच हो। यह नेक्सेस तोड़ना होगा। नहीं तो न इको लॉजी बचेगी न इकोनॉमी और न ही पंजाब का भविष्य।