यूनियन-प्रशासन की बैठक, ओवरएज कर्मियों को पक्का करने पर भरोसा

भास्कर न्यूज | लुधियाना नगर निगम के जनरल हाउस की बैठक के दौरान हुए रोष प्रदर्शन के बाद निगम प्रशासन द्वारा तय समय अनुसार सोमवार को निगम कर्मचारी यूनियन की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम कमिश्नर, मेयर के अलावा विधायक विधायक रजिंदरपाल कौर छीना, कुलवंत सिंह सिद्धू, मदन लाल बग्गा और निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मकसद कर्मचारियों की लंबित मांगों पर चर्चा करना रहा। यूनियन के चेयरमैन नरेश धींगान ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए मांग पत्र पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि यूनियन की पहली और प्रमुख मांग ओवरएज कर्मचारियों को तुरंत पक्का करने की थी। इस पर मौजूद विधायकों ने भरोसा दिलाया कि ओवरऐज कर्मचारियों को नियमित करने से संबंधित फाइल स्थानीय सरकार विभाग को भेजी जा चुकी है। साथ ही 2 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर विशेष बैठक कराने का आश्वासन भी दिया गया। बैठक में अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई, जिनमें कर्मचारी की मौत के बाद परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, ठेकेदारी सिस्टम को खत्म करने और कूड़े का काम किसी निजी कंपनी को न सौंपने जैसे मुद्दे शामिल रहे। विधायकों और निगम प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों की इन समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। इस मौके पर नरेश धींगान ने निगम प्रशासन पर वाल्मीकि समाज के साथ अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चार-चार बार मांग पत्र देने के बावजूद उन्हें रद्दी में फेंक दिया जाता है, जो बेहद निंदनीय है। यूनियन ने साफ किया कि कूड़े का ठेका किसी निजी कंपनी को देना उन्हें मंजूर नहीं है। यदि ऐसा करने की कोशिश हुई तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में यूनियन के कई पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।