कुत्ते को बचाने के प्रयास में बेकाबू इनोवा पिलर से टकराई; दो घायल
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
लुधियाना| बीआरएस नगर डी-ब्लॉक इलाके में मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 5 से 5:30 बजे के बीच हुई, जब सड़क पर अचानक आए एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित इनोवा सीधे फ्लाईओवर के पिलर से जा टकराई। कार गुरमीत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी। वाहन में गुरमीत सिंह का भतीजा और उसका एक दोस्त सवार थे। जानकारी के मुताबिक कार दोस्त चला रहा था। अचानक सामने कुत्ता आ जाने के कारण चालक ने ब्रेक और स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह गंभीर हादसा हो गया। राहत की बात ये रही कि कार किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी करीब 70 प्रतिशत तक टूट गई। हादसे में गुरमीत सिंह के भतीजे के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि दूसरा युवक भी घायल हो गया। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। एक घायल को इलाज के लिए दीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त इनोवा को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया, ताकि यातायात सामान्य हो सके।



