मानसा में बैंक मैनेजर से मांगी 25 लाख की रंगदारी:आरोपी गिरफ्तार; खुद को गैंगस्टर बता हथियार खरीदने को मांगे रुपए

मानसा में एक बैंक मैनेजर से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। फिरौती मांगने वाले ने अपने आप को गैंगस्टर बताते हुए बैंक मैनेजर को धमकी दी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यह फिरौती हथियार खरीदने के लिए मांगी थी। मामला सरदूलगढ़ कस्बे का है। यहां के बैंक मैनेजर को 15 दिसंबर को फोन करके धमकी दी गई। आरोपी ने अपने आप को गैंगस्टर बताया। मैनेजर को 25 लाख रुपए देने या इसके लिए अंजाम भुगतने की धमकी दी। उसने यह रुपए हथियार खरीदने के लिए मांगे थे। बैंक मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। थाना सरदूलगढ़ के प्रभारी ने बताया कि स्थानीय बैंक मैनेजर को एक व्यक्ति ने फोन कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव साधुवाला निवासी जसपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।