मानसा की जेल पहुंचे मानवाधिकार आयोग के सदस्य:जितेंद्र सिंह ने सुनी कैदियों की समस्याएं, छोटे मामलों में बेल न मिलने पर जताई चिंता

पंजाब में मानवाधिकार आयोग के सदस्य जितेंद्र सिंह सेंटी ने वीरवार को मानसा की केंद्रीय जेल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों की समस्याओं को सुना और सुविधाओं का जायजा लिया। बता दें कि आयोग के सदस्य जितेंद्र सिंह पंजाब की विभिन्न जेलों का लगातार दौरा कर रहे हैं। इन दौरों का उद्देश्य कैदियों की समस्याओं को सुनना और लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करना है। सेंटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जेल में बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन कई कैदियों को छोटे मामलों में भी महीनों से जमानत नहीं मिल पा रही है। उन्होंने इस समस्या को गंभीर बताया। मानवाधिकार आयोग की ओर से जारी किया जाएगा पत्र उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए मानव अधिकार आयोग की ओर से जल्द ही पत्र जारी किया जाएगा। सेंटी ने यह भी बताया कि कैदियों के लिए खेल का मैदान, पीने का पानी और गुणवत्तापूर्ण भोजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने स्वयं जेल के भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कहा कि जेल की सभी सुविधाएं अच्छी हैं, लेकिन जेल को रंग-रोगन की आवश्यकता है। जेल विभाग ने इस संबंध में सरकार को पत्र भेजा है, और आयोग भी इस कार्य के लिए अपनी ओर से लिखेगा।