मानसा पुलिस ने होटलों पर की छापेमारी:12 पुरुष और महिलाएं हिरासत में; देह व्यापार को लेकर मिली थी शिकायत

मानसा पुलिस ने शहर के कई होटलों पर छापेमारी कर देह व्यापार के आरोप में करीब एक दर्जन पुरुष और महिलाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में होटल संचालकों सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला पुलिस इंस्पेक्टर रुपिंदर कौर ने जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कई होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मानसा शहर के विभिन्न होटलों पर बीती रात में कार्रवाई की। मामले की जांच कर रही पुलिस छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पांच होटल मालिकों और पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त, अज्ञात पुरुष और महिलाओं के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।